IND vs NZ ICC World Cup 2019 1st Semifinal: मैनचेस्टर में आज मौसम का क्या है सूरत-ए-हाल जानिए यहाँ

0
1543

IND vs NZ ICC World Cup 2019 1st Semifinal: विश्व कप का पहला सेमीफाइनल के मैच बारिश होने की पूरी संभावना जताई जा रही हैं | यह सेमीफाइनल मैच आज 9 जुलाई को खेला जाएगा | विश्व कप का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है । सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों ने कड़ी मेहनत की है | भारत को विश्वकप के अभियान में केवल इंग्लैंड से हार का सामना पड़ा है | वहीं पिछले कुछ मैचों में न्यूजीलैंड ऑफ कलर नजर आया और उसे आखिरी के 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा |  

Advertisement

ये भी पढ़े: क्या होगा अगर भारत vs न्यूज़ीलैण्ड का मैच रद्द हुआ तो | What Will Happen When The Semifinal Between Ind Vs New Get Washed Out

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मैनचेस्टर में मंगलवार 9 जुलाई को बादल छाए रहेंगे और वहीं मैच के शुरू में बारिश हो सकती है। इसलिए मैच देर से शुरू किया जा सकता है। पूरे दिन ह्यूमिडिटी रहेगा, इससे गेंदबाजों के लिए अच्छा दिन रह सकता है।

हालांकि, एक्सपर्ट की राय है कि, अन्य सभी मैदानों की तरह ही ओल्ड ट्रैफर्ड का मैदान भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाला ही है। मगर यह एक ताजा पिच होगी। यहां 325 और 291 रन का पीछा लगभग कर ही लिया गया है। निश्चित रूप से टॉस अहम होगा, लेकिन नतीजा इस पर निर्भर नहीं करेगा।

इसे भी पढ़े: भारत vs न्यूजीलैंड- वर्ल्ड कप सेमीफाइनलः आज होगा कड़ा मुकाबला, आसान नहीं होगी यह टक्कर

Advertisement