INDIA vs WEST INDIES: आज खेल के मैदान में दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिलेगा | यह मुकाबला भारत और वेस्टंडीज के बीच खेला जाएगा | वर्ल्ड कप में खेले जा रहें मैचों में भारत को सेमी-फाइनल में पहुंचने के लिए मात्र 2 जीतने की दरकार हैं | इसके बाद भारत का सेमी फाइनल में पहुंचना तय हो जाएगा | वहीं दूसरी तरफ वेस्ट इंडीज की टीम के पास गंवाने के लिए कुछ नहीं शेष रह गया है इसलिए अब वह शेष मैचों में अन्य टीमों का समीकरण बिगाड़ने का प्रयास करने के लिए मैदान में उतरेगी।
जानकारी देते हुए बता दें कि इस वर्ल्ड कप के दौर में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शुरुआत के बावजूद वेस्ट इंडीज की टीम अपना अच्छा प्रदर्शन देने में नाकाम रही हैं जिसके कारण वह वर्ल्ड कप के बाद सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई है, लेकिन टीम टूर्नामेंट का सकारात्मक अंत करने का प्रयास करेगी ।
वेस्ट इंडीज के बाद भारत मेजबान इंग्लैंड (30 जून), बांग्लादेश (2 जुलाई) और श्री लंका (6 जुलाई) के खिलाफ खेलेगा। इनमें से टीम इंडिया 2 मैचों में अपनी जीत कर लेती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी और अपनी जगह कायम करेगी। अब देखना यह है कि भारत इस आंकड़े को पार कर पाटा है कि नहीं |
इसे भी पढ़े: India Vs Pakistan! ICC World Cup 2019 : फिर हो सकता है मुकाबला सेमी फाइनल में – जानिए पूरा गणित