वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का मुकाबला आज वेस्टइंडीज के साथ है| यह टीम इंडिया का टूर्नामेंट में छठा मुकाबला होगा| भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में चार मुकाबले जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका मैच बारिश से धुल गया था| टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम जिस शहर में गई, वहां मौसम भी साथ-साथ गया है, इसलिए यह संभावना जताई जा रही है, कि भारत को वेस्टइंडीज के साथ-साथ बारिश से भी मुकाबला करना पड़ सकता है|
ये भी पढ़े: ICC Cricket World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया से इंग्लैंड की हार के बाद पीटरसन ने मॉर्गन को बताया कमजोर कप्तान
भारतीय टीम जब वर्ल्ड कप के अपने अगले मैच के लिए मैनचेस्टर पहुंची तो, घने बादलों और तेज हवाओं ने उनका स्वागत किया। मंगलवार को लगातार बारिश होती रही, एक और प्रैक्टिस सेशन रद्द होने के कारण भारत को इंडोर ही अभ्यास करना पड़ा| हालाँकि स्थानीय मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए मौसम बेहतर रहने की संभावना व्यक्त की है। इसमें यह भी कहा गया है, कि मैच वाले दिन आज गुरुवार को धूप निकलेगी और इसी के चलते पूरे 50-50 ओवर का मैच होने की संभावना है।
भारतीय टीम के लिए यह मैदान बेहद खास है, क्योंकि मौजूदा वर्ल्ड कप में इसी मैदान पर पाकिस्तान को मात दी, वहीं 1983 में कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम के विश्व विजेता बनने के सफर की शुरुआत भी इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ ही हुई थी|
ये भी पढ़े: वर्ल्ड कप सेमी फाइनल 2019 : भारत को जीतने हैं अब केवल 2 मैच सेमी फाइनल के लिए जानिए और टीमों का हाल