सीरिया पर तुर्की की सैन्य कार्रवाई पर भारत नें किया विरोध, कहा – ‘शांतिपूर्ण तरीके से सभी मुद्दों का करे समाधान’

भारतीय विदेश मंत्रालय नें सीरिया पर तुर्की की तरफ से की गई सैन्य कार्रवाई का विरोध किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा, कि हम उत्तर-पूर्व सीरिया में तुर्की द्वारा एकतरफा सैन्य हमले से चिंतित हैं। तुर्की की कार्रवाई क्षेत्र में स्थिरता और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर सकती है। इस तरह की कार्रवाई मानवीय और नागरिकों के लिए संकट की स्तिथि पैदा कर सकती है।

Advertisement

ये भी पढ़े: नोबेल फाउंडेशन ने कैमिस्ट्री के नोबेल पुरस्कार विजेताओं की घोषणा, इन्हें मिला Nobel Prize

विदेश मंत्रालय नें अपने जारी बयान में तुर्की से संयम बरतने को कहा है। इसके अलावा सीरिया की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने की अपील की गई हैं। भारत ने दोनों देशों से बातचीत और चर्चा के माध्यम से सभी मुद्दों का शांतिपूर्ण समाधान करने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़े: पीएम मोदी को मिला ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड  

Advertisement