सर्जिकल स्ट्राइक 2: भारतीय वायुसेना के हवाई हमलों के बाद इमरान खान ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

आज भारत की वायु सेना ने सुबह तड़के लगभग 3:30 बजे सीमा पार पाकिस्तान स्थित बालकोट में धावा बोलते हुए जैश-ए-मोहम्मद की आतंकी टीम के ठिकानों को निशाने पर लिया और सारे ठिकानों को तहस-नहस कर दिया है|

Advertisement

भारतीय वायुसेना के हवाई हमलों के बाद ही इमरान खान ने आज ही इमरजेंसी मीटिंग बुलाई | इस मीटिंग में इमरान ने रक्षा और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया| यह बैठक उस समय आयोजित की गई, जब पाकिस्तान की सेना ने इस बात पर मुहर लगाई है, कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुसकर बमबारी की है।

भारतीय हमले के कुछ घंटे बाद ही राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सशस्त्र बलों और पाकिस्तान के लोगों को निर्देश देते हुए कहा, कि वह किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें|

बता दें, कि एनएससी की यह बैठक इस्लामाबाद में हुई है, इसके बाद एक बयान में बताया गया है कि,”फोरम (एनएससी) भारत के इस तरह के दावे को पूरी तरह खारिज करता है | भारत ने यह हमला करके बहुत बड़ी क्षति पहुंचाई हैं | इसके लिए भारत को जवाब दिया जाएगा| इसके बाद कहा कि , ”फोरम ने माना है, कि भारत ने गैर जरूरी आक्रमकता अपनाकर बहुत गलत किया हैं, लेकिन इसका जवाब पाकिस्तान अपनी पसंद के स्थान और समय पर भारत को देगा।

Advertisement