भारत की पाकिस्तान पर कार्यवाही के बाद टि्वटर पर ट्रेंड हुआ SurgicalStrike-2

0
360

भारतीय वायुसेना ने पुलवामा हमले के 13वें दिन आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई की। वायुसेना ने मंगलवार तड़के 3:45 बजे मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने पाक की सीमा में हमला किया। 12 मिराज विमानों ने कुल 1000 किलो भार वाले लेजर गाइडेड 6 बम गिराए । इस हमले में लगभग 350 आतंकी मारे जानें की संभावना हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई संबंधित हैशटैग ट्रैंड कर रहे हैं। ट्विटर के वैश्विक ट्रेंड में हैशटैग सर्जिकल स्ट्राइक 2 टॉप पर है। 

Advertisement

सोशल मीडिया पर भी भारत की इस कार्रवाई की जमकर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर भारत की वायुसेना की जमकर तारीफ हो रही है।

14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर यह हमला उस समय हुआ था जब सीआरपीएफ के 78 गाड़ियों के एक काफिले को जैश आतंकी ने विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी को जवानों से भरी बस में भिड़ा दिया, जिससे बस उपस्थित सभी जवान शहीद हो गए थे।

Advertisement