अब आप Live देख सकेंगे पैन्ट्री कार में खाना पकाने और पैक करने का पूरा प्रोसेस

रेलवे द्वारा अब लोगों को काफी सुविधाएं दी जा रही हैं, वहीं अब सारे रेलवे यात्री ऑनलाइन डैशबोर्ड के माध्यम से लाइव देख सकेंगे पैंट्री कार में खाना पकाने और पैक करने का पूरा प्रोसेस | बता दें कि ऑनलाइन डैशबोर्ड की  सुविधा का उद्घाटन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 26 फरवरी 2019 को कर दिया है। जानकारी के लिए बता दे जो आपको शायद नहीं मालूम होंगी कि इस सुविधा ‘रेल दृष्टि डैशबोर्ड’ के द्वारा रेलगाड़ियों के आवा – गमन, किराये, स्टेशन तथा टिकटों के बारे में भी सूचना दी जायेगी।

Advertisement

उद्घाटन के दौरान गोयल जी ने कहा कि यह वेबसाइट ऐसी हैं कि जिसका उपयोग हर व्यक्ति आसानी से कर सकेगा, जिससे लोग अनेकों प्रकार की सुविधाओं की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण भी कर सकने में सफल होंगे | इसके अलावा हर व्यक्ति पोर्टल पर अपनी शिकायते भी आसानी से दर्ज करवा सकेगा| 

रेलवे में पारदर्शिता के लिए यह पोर्टल अनेको ट्रेनों, स्टेशनों, बेचे गए टिकटों की जानकारी प्राप्त कराएगा और लोग देशभर में आईआरसीटीसी रसोइयों से लाइव जानकारी प्राप्त करने में सफल हो सकेंगे । इसी के साथ यह भी बताया कि हम जनता की जरूरतों को पूरा करने की पूरी कोशिश करते हैं और यह मंच पर खड़े होकर हम एक डिजिटल रेलवे के सपने को पूरा सकते है |

मिली जानकारी के मुताबिक बता दे कि डैशबोर्ड में बिकी हुई टिकटों की संख्या, प्रत्येक दिन, हर हफ्ते, हर महीने और प्रत्येक वर्ष दर्ज की गई आय की जानकारी भी इसके द्वारा दी जायेगी और लोगों की सारी शिकायतों पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा |

Advertisement