भारतीय रेलवे ने एयरलाइंस की तर्ज पर शुरू की ये नई व्यवस्था, देख सकेंगे ट्रेन की खाली सीटें

    इंडियन रेलवे ने एयरलाइंस की तरह ही अपने सभी यात्रियों को अपनी विशेष ट्रेनों में बुकिंग के दौरान सीटें देखने के लिए ऑनलाइन चार्ट के द्वारा व्यवस्था की है | इस सुविधा के द्वारा अब रेल यात्री टिकट बुक करते समय ही सीटों के बारे में जानकारी पहले ही प्राप्त कर सकते है |

    Advertisement

    रेलवे की इस नयी सुविधा के कारण यात्री अपनी इच्छा के अनुसार ऑनलाइन चार्ट पर ग्राफिक्स के द्वारा कोच और सीटों का चयन कर सकते है |

    रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को इस नयी सुविधा के बारे में जानकारी दी है, उन्होंने कहा कि अब रेलगाड़ियों के आरक्षण चार्ट तैयार होने के बाद ऑनलाइन भी उपलब्ध रहेंगे, जिससे यात्रियों को खाली सीट की जानकारी सीधे मिल सकती है | रेलमंत्री ने कहा है कि यह प्रणाली अब रेलवे नेटवर्क पर सभी ट्रेनों में उपलब्ध है, ‘इस सुविधा के जरिए रेलगाड़ियों में एक स्थान से दूसरे स्थान के बीच में खाली होने वाली सीटें भी दिखाई देंगी जिसका उपयोग यात्री टीटीई की मदद से इस बीच की सीटों को भी बुक कर सकते हैं |

    रेलमंत्री ने जानकारी दी है कि यह सुविधा वेब के साथ-साथ मोबाइल संस्करण में भी उपलब्ध है, इसके द्वारा आरक्षण की पूरी प्रक्रिया को और भी पारदर्शी बनाया जा सकता है | यह एयरलाइन के टिकट बुक करने के सामान है | रेलवे के आरक्षण चार्ट में यात्रियों के बैठने के लिए खाली सीटों को अलग-अलग रंगों के साथ बैठने की जगह दिखाई जाती है |

    Advertisement