IPL 2019, CSKvsMI 1st Qualifier: अभी आईपीएल का दौर जारी हैं और सभी खिलाड़ी इसमें अच्छा प्रदर्शन देने के प्रयास में लगे हुए हैं | वहीं आज 7 मई को मुंबई-चेन्नई के बीच 1st Qualifier फाइनल जंग होगी | जिसके कारण आज का यह मैच देखने बहुत ही रोमांचक रहेगा | इसलिए आप भी जान लीजिये कि ये मुकाबला क्यों ख़ास है?
जानकारी देते हुए बता दें की ये दोनों टक्करी टामें है इनमें जो भी टीम मैच में अपनी जीत हासिल कर लेगी तो वह सीधे फाइनल में प्रवेश कर लेगी और दोनों में से जो टीम हार जाएगी तो उस टीम को क्वालिफायर खेलना पड़ेगा। ग्रुप चरण की बड़ी दो टीमों को फाइनल में जगह अपना स्थान पाने के लिए दो मौके दिए जाते हैं।
इसे भी पढ़े: IPL 2019: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा आईपीएल, प्लेऑफ में चौथे नंबर के लिए चार टीमें दावेदार
अब इस जंग में देखना होगा कि कौन सी टीम इस जीत में अपना नाम दर्ज करती हैं क्योंकि आईपीएल के इस सीजन में मुंबई और चेन्नई के बीच दो मुकाबले हुए हैं और दोनों बार मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को हार का सामना कराया है अब ऐसे में तो चेन्नई को इस जंग में अपनी जीत दर्ज करने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी होगी |
वहीं रविवार 5 मई को पंजाब के खिलाफ फील्डिंग करते समय कंधे में काफी चोट के कारण टीम के स्टार बल्लेबाज केदार जाधव का मुंबई के खिलाफ खेलना बेहद मुश्किल हो गया है। चेन्नई की टीम का यह बल्लेबाज अब मुंबई के खिलाफ नहीं खलेगा। वहीं खबर है कि दो हफ़्ते के अंतर्गत केदार की चोट ठीक हो जाएगी |
इसे भी पढ़े: IPL Point Table 2019 (आईपीएल प्वाइंट्स टेबल) टीम रैंकिंग (Team Ranking) पूरी डिटेल यहाँ देखे