IPL 2019: वो 5 खिलाड़ी, जिनकी वजह से मुंबई चौथी बार बना चैंपियन

IPL 2019: रविवार 12 मई को मुंबई और चेन्नई के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला था, जिसमें मुंबई इंडियंस ने सुपर किंग्स को एक रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग का  खिताब हासिल कर लिया। IPL में मुंबई ने चौथी बार यह खिताब अपने नाम किया है। बता दें, कि इससे पहले उसने 2013, 2015 और 2017 का खिताब हासिल किया था। तो आप जानिये उन 5 खिलाड़ियों के बारें में जिनकी वजह से मुंबई चौथी बार चैम्पियन बना|

Advertisement

 इसे भी पढ़े: IPL 2019: मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को हराकर, चौथी बार टी20 लीग का खिताब किया अपने नाम

ये हैं 5 बेहतरीन खिलाड़ी

लसिथ मलिंगा

कुछ साल पहले मैचों में मलिंगा का अच्छा प्रदर्शन नहीं रहता था, परन्तु इस बार उन्होंने टूर्नामेंट में बेहद कड़े मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन देते हुए मुंबई को जीत दिलाते हुए चौथी बार मुंबई को खिताब दिलाया है| बता दें, कि मलिंगा ने टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले के फाइनल ओवर में 8 रन का बचाव किया और मुंबई एक रन से मैच जीतकर ख़िताब अपने नाम किया|

हार्दिक पांड्या

आईपीएल-2019 के शुरू होने से ठीक पहले हार्दिक पंड्या को आस्ट्रेलिया से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि उनके ऊपर निजी टीवी शो में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था, लेकिन इसके बाद आगे बढ़ते हुए इस ऑलराउंडर ने टूर्नमेंट में 16 मैच में 44.66 की औसत से 402 रन बनाए और इसमें अपना अच्छा प्रदर्शन देते हुए मुंबई को जीते दिलाई|

 कायरन पोलार्ड

इसे भी पढ़े: ICC World Cup 2019: इस विश्वकप में कब होगा भारत-पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला

यह बेहतरीन खिलाड़ी जिसके अच्छे प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस ने इस बार चौथा ख़िताब भी अपने नाम कर लिया हैं| वहीं यह खिलाड़ी टीम में 2010 में शामिल हुए थे| अपने शुरुवाती में दौर में  पोलार्ड कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं दे पाए थे, लेकिन अब यह ऐसे खिलाड़ी हो गए हैं जिंहोने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किंग्स XI पंजाब के खिलाफ उस समय का दिखाया जिस समय मुंबई इंडियंस अपने घर में हारते दिख रही थी। उन्होंने महज 31 गेंदों में 3 चौके और 10 छक्के उड़ाते हुए 83 रन बना डाले|  

तभी मुंबई की टीम 197 रनों का पीछा करते हुए 3 विकेट से अपनी जीत दर्ज कर ली थी। इसके अलावा यह खिलाड़ी सीएसके के खिलाफ फाइनल मुकाबले में महज 25 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के लगाकर नाबाद 41 रन की पारी खेली और मुंबई को इसमें जीत हासिल हो गई |

राहुल चहर

पिछले सीजन में राहुल चहर को  मैच में खेलने का एक भी मौका नहीं दिया गया था, लेकिन इस बार उन्हें खेल के मैदान में उतारा गया तो इसके बाद तो उन्होंने कुछ अलग ही कर दिखाया| इस बार के सभी मुकाबलों में उन्होंने 13 मैचों में 6.33 की किफायती इकॉनमी से 13 विकेट झटके। फाइनल में उन्हेांने 4 ओवर में महज 14 रन बनाकर 1 विकेट झटका। इस दौरान 13 डॉट गेंदें भी डालने का काम किया था|

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह जब से मुंबई टीम में शामिल हुए तभी से उन्होंने हर सीजन में अपना अच्छा प्रदर्शन किया है  और चौथी बार खिताब हासिल करने का कारनामा भी कर दिखाया है| वहीं इस सीजन में बुमराह ने 16 मैच खेले और 19 विकेट झटके और रविवार को हुए इस फाइनल में तो उन्होंने  4 ओवर में 14 रन बनाये और  2 बड़े विकेट भी झटके।

इसे भी पढ़े: रोजा रखने के बावजूद भी इन दो खिलाड़ियों ने खेला क्रिकेट मैच, हो रही है तारीफ – पढ़ें पूरी खबर

Advertisement