मायावती का मोदी पर बड़ा हमला कहा – RSS ने भी इनका साथ छोड़ दिया, चुनाव में नहीं दिख रहे संघी

लोकसभा चुनाव को लेकर इस समय बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती लगातार भरतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रहीं हैं| वहीं एक बार फिर मंगलवार 13 मई को मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है| मायावती ने कहा है कि, “मोदी सरकार डूबती हुई नैया है| साथ ही कहा है, कि आरएसएस ने भी इनका साथ छोड़ दिया है, अब संघी स्वयंसेवक भी चुनाव में मेहनत करते नहीं दिख रहे|

Advertisement

इसे भी पढ़े: दिल्ली में मतदान पूरा होने के बाद कुमार विश्वास ने अरविन्द केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा – बस अब “लगभग” दो सौ दिन और!

इसके बाद मायावती ने ट्वीट करते कहा कि , ‘पीएम श्री मोदी सरकार की नैया डूब रही है, इसका जीता-जागता प्रमाण यह भी है, कि आरएसएस ने भी इनका साथ छोड़ दिया है व इनकी घोर वादा खिलाफी के कारण भारी जनविरोध को देखते हुए संघी स्वयंसेवक झोला लेकर चुनाव में कहीं मेहनत करते नहीं नजर आ रहे हैं, जिससे श्री मोदी के पसीने छूट रहे हैं’|

इसी के साथ एक एक और ट्वीट करते हुए मायावती ने लिखा है, ‘जनता को वरगलाने के लिए देश ने अब तक कई नेताओं को सेवक, मुख्य सेवक, चायवाला व चौकीदार आदि के रूप में देखा है| अब देश को संविधान की सही कल्याणकारी मंशा के हिसाब से चलाने वाला शुद्ध पीएम चाहिए| जनता ने ऐसे दोहरे चरित्रों आदि से बहुत धोखा खा लिया है, अब आगे धोखा खाने वाली नहीं है’|

इसे भी पढ़े: बंगाल में अमित शाह के बाद यूपी के CM योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा को नहीं मिली अनुमति, रद्द हुई रैली

Advertisement