IPL 2019 KKR vs RCB : आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स का कांटे मुकाबला, आंद्रे रसेल के खेलने पर बना सस्पेंस

IPL 2019 का दौर अभी भी जारी हैं | सभी खिलाड़ी इसमें अपनी जीत हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करने में लगे हुए हैं | वहीं आज KKR और RCB के बीच कांटे का मुकाबला हैं | आज इस शानदार मुकाबले में देखना हैं कि कौन सी टीम इसमें अपनी जीत हासिल करती हैं |

Advertisement

इसे भी पढ़े: ये है IPL 2019 सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी

बता दें कि आईपीएल में आठ में से सात मैच हारकर यदि अब विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को आईपीएल में बने रहना तो इसके लिए उसे आज के मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से किसी भी परिस्थिति में जीतना होगा | इन दोनों टीमों के बीच ईडन गार्डंस में रात 8.00 बजे से शानदार मुकाबला शुरू हो जाएगा |   केकेआर लगातार तीन मैच हारने के बाद अब अंक तालिका में दूसरे से छठे स्थान पर आ पहुंची हैं अब आरसीबी के पास इस मैच में जीत दर्ज करने का एक बहुत ही बेहतरीन मौका है |

केकेआर के ट्रंपकार्ड आंद्रे रसेल को अभ्यास करने के समय बाउंसर लगने से बाएं कंधे में चोट लग गई जिसके कारण वह टूर्नामेंट में पहली बार नाकाम रहें | बता दें कि इससे पहले खेले गये मैच में रसेल ने आरसीबी के खिलाफ 13 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए थे और केकेआर ने 206 रनों के लक्ष्य पार करते हुए जीत हासिल कर ली थी | अब देखना यह है कि रसेल समय पर सही हो पाते हैं कि नहीं | उनका टीम में न रहना KKR को उनकी कमी महसूस होगी |

इसे भी पढ़े:IPL 2019: रविंद्र जडेजा के 100 विकेट हुए पूरे जानिए किसके रूप में लिया ये 100वां विकेट



Advertisement