तेजस्वी यादव ने PM मोदी को लिया निशाने पर कहा – आप नकली OBC है, आपने चोरी की है।

0
403

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुके हैं और अभी भी नेता अपने विपक्षी नेताओं पर हमला बोलने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहें हैं | इसी कड़ी में अब तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर निशाना साधा है |

Advertisement

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही महाराष्ट्र के माढ़ा में लोकसभा चुनाव की एक रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोले थे कि, “आपने देखा है कि कैसे मुझे गाली देते-देते कांग्रेस के नामदार अब एक पूरे समाज को गाली देने में जुट गए हैं | नामदार ने पहले चौकीदारों को गालियां दी और अब हर उस व्यक्ति को चोर बोल रहे हैं, जिसका नाम मोदी है पिछड़ा होने के कारण मुझे अनेक बार कांग्रेस और उसके साथियों ने मेरी हैसियत बताने वाली, मेरी जाति बताने वाली गालियां दी हैं | लेकिन इस बार तो पूरे पिछड़े वो समाज को ही चोर कहने लगे हैं |

इसे भी पढ़े:बिहार दौरे के पहले तेजस्वी यादव ने PM मोदी को याद दिलाया वादा कहा – झूठ बोलने की कोई सीमा रखिए प्रधानमंत्री जी

वहीं अब राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा है कि वह जन्मजात ओबीसी नहीं, बल्कि नकली ओबीसी हैं तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा- प्रिय नरेंद्र मोदी जी, आप जन्मजात नहीं नक़ली ओबीसी है | और हां आपने चोरी की है| क्या किया है पिछड़ों के लिए?PMO में एक भी अधिकारी OBC नहीं है | देश में कोई VC(कुलपति), प्रोफ़ेसर OBC नहीं है | किसी संवैधानिक संस्था का निदेशक OBC नहीं है | जातीय अनुपात में OBC का आरक्षण क्यों नहीं बढ़ाया?

इसे भी पढ़े: PM मोदी ने ट्विटर के जरिये राहुल गांधी, ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव से की अपील – कही ये बात

Advertisement