कुछ दिनों पहले ही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर बीजेपी में शामिल हुई हैं | इसके बाद लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा गया है |
बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने 26/11 के मुंबई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे के ख़िलाफ़ विवादित बयान देते हुए कहा कि ‘हेमंत करकरे ने उन्हें गलत तरीक़े से फंसाया है | इसी के साथ कहा कि एक अधिकारी ने हेमंत करकरे से उन्हें छोड़ने के लिए कहा था लेकिन करकरे ने कहा था कि वो कुछ भी करेंगे, सबूत लाएंगे लेकिन साध्वी को नहीं छोड़ेंगे | हेमंत करकरे का ये क़दम देशद्रोह था, धर्मविरुद्ध था |’
यह भी पढ़े:कुमार विश्वास ने बीजेपी के घोषणापत्र में किस चीज़ का जिक्र होने पर कसा तंज, और क्या कहा- आप भी पढ़े
इस इस तरह के बयान पर कुमार विश्वास ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करने के साथ-साथ प्रज्ञा ठाकुर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”मुंबई आतंकी हमले में आतंकवादियों से सीधे भिड़ने वाले शहीद हेमंत करकरे के बलिदान को उसके कर्मों की सजा बता रही हैं | भोपाल प्रत्याशी जो मंच पर बैठे हैं वो एक चुनावी हार-जीत के लिए, बेशर्मी से ताली बजा रहे हैं? देश के लिए वर्दी में शहीद हो चुके एक सिपाही के साथ ये सलूक?”
इसके अलावा साध्वी प्रज्ञा ने शहीद हेमंत करकरे के बारे में बोलीं, ”वो मुझसे पूछता था कि क्या मुझे सच के लिए भगवान के पास जाना होगा, तो मैंने कहा था कि आपको जरूरत है तो जाइए”| सभा में साध्वी ने कहा, ”मैंने उसे कहा था तेरा सर्वनाश होगा, उसने मुझे गालियां दी थीं | जिस दिन मैं गई तो उसके यहां सूतक लगा था और जब उसे आतंकियों ने मारा तो सूतक खत्म हुआ” |
यह भी पढ़े:कुमार विश्वास ने कसा तंज, अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव के नतीजे वाले दिन क्या बोलेंगे?