IRCTC कराएगा New Year पर सिर्फ 45 हजार में Thailand की यात्रा – जानें क्या है प्रोसेस

0
777

नए वर्ष की शुरुआत में यदि आपने घूमनें का प्लान बनाया है, तो आपके लिए यह प्लान बेहतर होगा, क्योंकि आइआरसीटीसी आपको थाईलैंड घूमने का सुनहरा अवसर दे रहा है, यह सुनहरा मौका आपको आइआरसीटीसी द्वारा नए वर्ष के तोहफे के रूप में दिया जा रहा है | नए वर्ष में यदि आप थाईलैंड की यात्रा करेंगे तो आपको केवल 44910 रूपए देने होंगे |

Advertisement

आपकी यह यात्रा प्लेन से कराई जायेगी और आप यह यात्रा चार रात और पांच दिन में पूरी करेंगे | अगर आप यह यात्रा अकेले करते है, तो इसके लिए आपको 50830 रुपए देने पड़ेंगे और वहीं दो या तीन लोग जायेंगे तो इसके लिए आपको एक व्यक्ति के 44910 रुपए का भुगतान करना होगा |  यदि हम बच्चो की बात करे तो, 2 से 4 साल के बच्‍चों के लिए 35900 रुपए,  5 और 11 साल के बच्चों के लिए 43150 रूपये देने होंगे |

इस हॉलीडे पैकेज की शुरुआत 22 जनवरी 2019 को  बैंगलुरु से की जायेगी | अभी इस प्लाईट का समय निर्धारित नहीं किया गया है | आपको 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए अडवांस बुकिंग करानी होगी जो आइआरसीटीसी के ऑफिस होगी |

Advertisement