इन तीन राज्यों के चुनाव , लोकसभा चुनाव के साथ हो सकते हैं : कांग्रेस

congress flag india

इन तीन राज्यों महाराष्ट्र (Maharastra), हरियाणा (Haryana) और झारखंड (Jharkhand) के चुनाव 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ समय से पहले हो सकते हैं | इस मामले पर कांग्रेस ने कहा कि मुझे इन राज्यों से कोई परेशानी नहीं होगी | अगर इन राज्यों के चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ होते हैं मुझे इससे फायदा ही मिलेगा | जानकारी दें दे कि इससे पहले जब लोकसभा चुनाव होने के तुरंत ही बाद इन तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे तो कांग्रेस को इन तीनों राज्यों से हार ही हासिल हुई थी |

Advertisement

कांग्रेस के प्रमुख नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि लोकसभा चुनावों के साथ विधानसभा चुनाव होने से हमें कोई दिक्कत नहीं हैं हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं | भूपेन्द्र ने कहा कि समय समय से पहले चुनाव होने से वे लोग डरते हैं जिन्हें अपनी हार का एहसास होने लगता है और यहाँ पर तो साफ दिखाई पड़ रहा है कि इस बार सत्ता पर कांग्रेस का हक होगा |

ओडिशा, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश के चुनाव भी लोकसभा चुनावों के साथ हो सकते हैं। तेलंगाना में समय से पहले ही चुनाव हो चुके हैं, समय को देखते हुए कांग्रेस सरकार को सत्ता अपनी तरफ होते हुए नजर आ रही हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव के लिए वक्त बहुत ही कम बचा हुआ है और चुनाव के लिए समय जितना अधिक होता है उतना ही चुनाव के लिए फायदेमंद साबित होता है |

Advertisement