ENG vs IRE: आईसीसी का पूर्ण सदस्य बनने के बाद आज बुधवार 24 जुलाई को आयरिश टीम लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी| जानकारी देते हुए बता दें कि, पिछले वर्ष आयरलैंड की क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ डबलिन में टेस्ट डेब्यू किया था। इसके साथ ही टीम ने पाकिस्तान को बराबर टक्कर देने में कामयाबी हासिल की लेकिन आखिरी दिन उसे हार नसीब हुई।
इसे भी पढ़े: उत्तराखंड को विजय हजारे टूर्नामेंट की मेजबानी मिलने की संभावनाए
इस बार वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने फाइनल में न्यूजीलैंड को मात देकर इसमें सफलता हासिल की है| वही अब इस टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रतिष्ठित एशेज सीरीज खेलनी होगी|
आयरिश टीम के कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट हिस्सा लेते हैं। वहीं अभी कुछ समय पहले ही मिडिलसेक्स का प्रतिनिधित्व करने वाले दिग्गज टिम मुर्ताघ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना 800वां विकेट पूरा करने में कामयाब हो गए हैं| ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एशेज 2013-14 में एशेज सीरीज में एक टेस्ट खेलने वाले रैंकिन ने कहा, ‘यह सपने के सच होने जैसा है। मैंने कभी सोचा नहीं था कि मेरे करियर के दौरान यह संभव होगा।’
इसे भी पढ़े: आईसीसी ने जिम्बाब्वे क्रिकेट को किया सस्पेंड, आईसीसी इवेंट में भी नहीं खेल पाएगी यह टीम