जम्मू और कश्मीर में ईद-उल-जुहा को लेकर सरकार ने किये पुख्ता इंतजाम, लोगों को दी ये सुविधाएं

आज सोमवार 12 अगस्त को देशभर में बकरीद  बहुत ही हर्षोल्लास के साथ  मनाई जा रही हैं | वहीं दूसरी तरफ सरकार ने जम्मू कश्मीर में ईद-उल-जुहा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये है | अब यहाँ पर ईद पर नमाज के दौरान कड़ी सुरक्षा कड़ी सुरक्षा के प्रबंध कर दिए गए है | लोगों की सुरक्षा के लिए 300 टेलिफोन बूथ बनाए गए हैं, जिसके जरिये इसका प्रबंध इसलिए किया गया है ताकि, आम लोग अपने रिश्तेदारों से बात कर सकेंगे | 

Advertisement

इसे भी पढ़े: बकरा ईद के ख़ास मौके पर लगाये अपने Whatsaap पर ये Hindi स्टेटस

सरकार को रविवार दोपहर बाद हालात ख़राब होने की आशंका  लगी जिसके बाद उसने धारा 144 फिर से लागू कर दी  | जम्मू कश्मीर में हिंसा की ख़बरों को लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्ट्स बेबुनियाद बताई गई है वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इन ख़बरों का खंडन करते हुए रविवार को एक वीडियो बयान जारी कर दिया था |  इसमें कहा गया था कि, घाटी में पिछले 6 दिनों से कोई ऐसी घटना नहीं हुई है और वो अंतरराष्ट्रीय मीडिया से अपील करते हैं कि जिम्मेदारी से खबरों को दिखाएं | लोगों को अफ़वाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए | पूरे राज्य में शांति बनी हुई है और कर्फ़्यू में ढील दी जा रही है | श्रीनगर और बाकी शहरों में लोग ईद की ख़रीददारी में जुटे हुए हैं | जम्मू-कश्मीर में पिछले दो-तीन दिनों से हालात सामान्य करने की बराबर कोशिश की जा रही है |

सरकार द्वारा किये गए पुख्ता इंतजाम          

ट्रेजरी और बैंक छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे

24 घंटे काम कर रहे हैं ATM

कर्मचारियों का वेतन जारी कर दिया गया है

विकास कार्य पर हुए ख़र्च का प्राथमिकता से भुगतान कर दिए गये है

सब्ज़ी, दूध, अंडे जैसी चीजें घर तक पहुचाई रही हैं

हर ज़िले में राशन की दुकानें खुली रहेंगी |

कश्मीर डिवीजन में लगभग 3,357 राशन की दुकान चालू रहेंगी |

राज्य में ज़रूरी सामानों का पर्याप्त स्टॉक बनाकर रखा गया है |

सभी छोटे बड़े अस्पताल काम कर रहे हैं

300 स्पेशल फोन बूथों का इंतजाम किया गया है  

24 घंटे बिजली, पानी की सप्लाई रहने के इंतजाम हुए है

ईद के लिए किराना, बेकरी, मिठाई की भी दुकानें खुली रहेंगी

कश्मीरी छात्रों के लिए ख़ास इंतज़ाम किये गये है

ईद पर घर आने वाले छात्रों के लिए अधिकारी नियुक्त

श्रीनगर एयरपोर्ट से सभी उड़ाने सामान्य रूप से रहेंगी |

एयर टिकट मूवमेंट पास के तौर पर मान्य किया गया है

महत्वपूर्ण जगहों पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है |

इसे भी पढ़े: प्रधानमंत्री मोदी ने दी ईद-उल-जुहा की मुबारकबाद, कहा – समाज में शांति और खुशहाली की भावना को मजबूती देगी

Advertisement