सारा अली खान अपने 24वे जन्मदिन पर क्या कर रही है जानिये

Sara Ali Khan Birthay Special: आज 12 अगस्त को बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का जन्मदिन है | आज वो अपना 24 वां जन्मदिन बहुत ही अच्छे से मना रही हैं | वहीं जानकारी देते हुए बता  दें कि, इन दिनों ये बड्डे गर्ल वरुण धवन के साथ अपनी बहुत जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘कुली नंबर वन (Coolie No. 1)’ की शूटिंग के लिए बैंकॉक में हैं | सारा अली खान ने जाहिर किया है कि वो अपना बर्थडे शूटिंग करके ही सेलिब्रेट करना चाहती हैं |

Advertisement

इसे भी पढ़े: सारा अली खान और कार्तिक एयरपोर्ट पर ऐसे नजर आए

वहीं इस समय सारा अली खान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है| वायरल हुए इस वीडियो में सारा, वरुण धवन के साथ दिखाई दे रही हैं | इन दोनों बेहतरीन कालकारों के इस वीडियो को उनके फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से पोस्ट कर दिया है | इस वीडियो में सारा औरेंज कलर की ड्रेस पहने हुए काफी अच्छे लुक में नजर आ रही हैं | 

सारा अली खान के वायरल हो रहे  इस वीडियो पर फैन्स काफी कमेंट करने में लगे हुए  हैं | वहीं  डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल अपने जन्मदिन पर सारा अली खान केवल काम करना चाहती हैं | फिल्म ‘कुली नंबर वन’ के मेकर्स ने सारा से शूटिंग शेड्यूल को शिफ्ट करने की बात भी कही, लेकिन सारा ने इसके लिए  साफ इंकार कर दिया हैं |

इसे भी पढ़े: 66th National Film Awards: Ayushmann Khurrana की फिल्म ‘अंधाधुन’ को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड

Advertisement