प्रधानमंत्री मोदी ने दी ईद-उल-जुहा की मुबारकबाद, कहा – समाज में शांति और खुशहाली की भावना को मजबूती देगी

आज सोमवार 12 अगस्त को पूरे देश में मुस्लिम समुदाय के लोगों का त्यौहार मनाया जा रहा है | सभी मुसलमान ईद-उल-जुहा का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मना रहें हैं | आज इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में नमाज पढ़ी और एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारक बाद दी। जानकारी देते हुए बता दें कि, ईद-उल-जुहा पूरे देशभर में बहुत ही शान्ति और हर्षोल्लास से मनाई जा रही है |  वहीं केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने की कश्मीरी गेट स्थित पुंजा शरीफ दरगाह पर नमाज पढ़ी और मुल्‍क में अमन चैन की दुआ भी मांगी।  

Advertisement

इसे भी पढ़े: Bakra Eid 2019: भारत में आज मनाया जायेगा ईद उल अज़हा

वहीं दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को ईद-उल-जुहा की शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘ईद-उल-जुहा के अवसर पर मेरी शुभकामनाएं। मुझे आशा है कि यह हमारे समाज में शांति और खुशहाली की भावना को मजबूती देगी। ईद मुबारक!’  

देश के विभिन्न भागो में लोग बड़ी संख्‍या में मस्जिदों में जमा हुए और नमाज पढ़ी। अभी मुसलमानो के इस मौके किसी किसी प्रकार की घटना होने की खबर सामने नहीं आई है | वहीं अधिकारियों ने जानकारी देते हुए  बताया है कि, श्रीनगर में छह मंडी बाजार बनाए गए हैं और लोगों के लिए 2.5 लाख भेड़ें उपलब्ध कराई गई हैं। यहां तक कि घरों तक सब्जियां, गैस सिलेंडर जैसी जरूरत की चीजें पहुंचाने के लिए गाड़ियों का इंतजाम किया गया है।’

आज इस बकरीद के मौके पर भोपाल की ईदगाह मस्जिद में लोगों ने नमाज पढ़ी है। वहीं जम्मू कश्मीर के हालातों को देखते हुए श्रीनगर के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि, हालात शांतिपूर्ण हैं। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के निर्देश पर 300 विशेष टेलिफोन बूथ भी लगाए गए हैं ताकि लोग एक दूसरे को मुबारक बाद दे सकें।’ 

इन दिनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कश्मीर में ग्राउंड मैनेजमेंट संभाल रहें है। डोभाल लोगों को यकीन दिलाने में लगे हुए हैं कि, जो हो रहा है वह आपकी भलाई के लिए ही है। पुलिस महानिदेशक दलबाग सिंह ने कहा कि, घाटी में हालात सामान्य हैं। कुछ चुनिंदा जगहों पर कर्फ्यू में ढील दी गई है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने को कहा है।’

इसे भी पढ़े: Eid Ul Fiter 2019: ईद पर भेजे बधाई सन्देश, Whatsapp, Facebook और Messges से – Shayari

Advertisement