ये जीन्स है मोटापे के लिए ज़िम्मेदार हुई इसकी पहचान

दुनिया भर में लोग अपने मोटापे को लेकर काफी परेशान रहते हैं | अधिकतर लोगों के अन्दर मोटापे के कारण काफी बीमारियाँ भी हो जाती हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है | मोटापे को लेकर बहुत तरह के अनुमान लगाये जाते रहें हैं परन्तु अब कुछ समय पहले ही अमेरिका में एक रिसर्च की गई है जिसमें शोधकर्ताओं ने ऐसे जीन्‍स के बारे में खोज की है जिन्हें मोटापे के लिए जिम्‍मेदार माना जा सकता है। 

Advertisement

अमेरिका की नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिको ने अलग-अलग प्राणियों खोज करने के बाद ऐसे जीन्‍स के बारे में जाना है जो व्यक्तियों के शरीर के आकार,आकृति, ऊंचाई और मोटापे को प्रभावित कर देती हैं। रिसर्च में उपलब्ध हुए नतीजों से यह मालूम किया जा सकता है कि जीन्‍स किस प्रकार यह पहले से ही तय कर लेती हैं कि कौन सा व्यक्ति मोटा हो सकता है |

जर्नल नेचर जेनेटिक्‍स की स्‍टडी के मुताबिक़, शोधकर्ताओं ने क्रोमोसोम पर 24 कोडिंग जीन्‍स के बारे में मालूम किया है उन्होंने पाया कि उनमें से 15 सामान्‍य थे और 9 दुर्लभ। ये कमर और कूल्‍हे के आकार के अनुपात को अच्छे से जान जाती है | बता दें कि जिन व्यक्तियों की कमर और कूल्हे का आकार अधिक होगा उन लोगों के अन्दर मोटापे कारण बीमारियाँ जल्दी उत्पन्न हो सकती है |

की गई इस रिसर्च में कैरी ई नॉर्थ ने अहम भूमिका निभाई है | इन्होने बताया है कि, ‘पहली बार हमने यह जाना है कि जीन्‍स भी शरीर में फैट बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। कहा कि इस खोज के बाद हम मोटापा और उससे जुड़ी बीमारियों के इलाज का रास्ता जल्द निकालने में सफल होंगे |

Advertisement