JEE Main Results 2019: jeemain.nic.in पर 30 अप्रैल से पहले घोषित होगा परिणाम

0
268

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को संक्षिप्त में एनटीए कहा जाता है, एनटीए ने जेईई मेन 2019 का परिणाम अप्रैल माह में ही घोषित करने का निर्णय लिया है | जेईई मेन एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा है जिसका आयोजन 12 अप्रैल को किया गया था | जेईई मेन की उत्तर पुस्तिकाएं मुख्य वेबसाइट jeemain.nic.in पर पहले ही अपलोड की जा चुकी हैं | परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाएं देख सकते है |

Advertisement

ये भी पढ़ें: SSC MTS 2019 | 10 हज़ार पदों पर भर्ती विज्ञापन

एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी है, इन्होंने जानकारी दी है कि जेईई परिणाम 30 अप्रैल 2019 से पहले घोषित कर दिया जायेगा | जिस दिन परिणाम घोषित किया जायेगा उसी दिन कट ऑफ भी जारी कर दिया जायेगा | जनवरी महीने में जेईई मेन के लिए 9,35,741 छात्रों ने पंजीकरण कराया था | पंजीकरण में 10,285 छात्रों की कमी आई है |

जेईई मेन की अंतिम सूची कैसे बनेगी ?

एनटीए के द्वारा जानकारी दी गयी है कि जेईई मेन की अंतिम सूची बनाने के लिए छात्रों को जो अंक दिए जायेंगे उनका प्रतिशत निकाला जायेगा | यह प्रतिशत दशमलव के बाद सात अंकों तक माना जायेगा | यदि किन्ही दो छात्रों के अंक सामान आते है तो जिस छात्र के गणित में सबसे ज्यादा अंक होंगे उसे प्राथमिकता दी जाएगी | यदि वह भी सामान होते है तो भौतिकी और फिर रसायन विज्ञान को प्राथमिकता दी जाएगी |

जेईई मेन स्कोर एनआईटी, आईआईआईटी, सीएफटीआई और निजी इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक सामान लागू रहेगी है |

रिजल्ट Click Here (रिजल्ट जारी होते ही लिंक एक्टिवेट किया जायेगा )
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

ये भी पढ़ें: IDBI Bank SO Recruitment 2019: 120 पदों के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी

Advertisement