JEE Main Results 2019: jeemain.nic.in पर 30 अप्रैल से पहले घोषित होगा परिणाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को संक्षिप्त में एनटीए कहा जाता है, एनटीए ने जेईई मेन 2019 का परिणाम अप्रैल माह में ही घोषित करने का निर्णय लिया है | जेईई मेन एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा है जिसका आयोजन 12 अप्रैल को किया गया था | जेईई मेन की उत्तर पुस्तिकाएं मुख्य वेबसाइट jeemain.nic.in पर पहले ही अपलोड की जा चुकी हैं | परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाएं देख सकते है |

Advertisement

ये भी पढ़ें: SSC MTS 2019 | 10 हज़ार पदों पर भर्ती विज्ञापन

एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी है, इन्होंने जानकारी दी है कि जेईई परिणाम 30 अप्रैल 2019 से पहले घोषित कर दिया जायेगा | जिस दिन परिणाम घोषित किया जायेगा उसी दिन कट ऑफ भी जारी कर दिया जायेगा | जनवरी महीने में जेईई मेन के लिए 9,35,741 छात्रों ने पंजीकरण कराया था | पंजीकरण में 10,285 छात्रों की कमी आई है |

जेईई मेन की अंतिम सूची कैसे बनेगी ?

एनटीए के द्वारा जानकारी दी गयी है कि जेईई मेन की अंतिम सूची बनाने के लिए छात्रों को जो अंक दिए जायेंगे उनका प्रतिशत निकाला जायेगा | यह प्रतिशत दशमलव के बाद सात अंकों तक माना जायेगा | यदि किन्ही दो छात्रों के अंक सामान आते है तो जिस छात्र के गणित में सबसे ज्यादा अंक होंगे उसे प्राथमिकता दी जाएगी | यदि वह भी सामान होते है तो भौतिकी और फिर रसायन विज्ञान को प्राथमिकता दी जाएगी |

जेईई मेन स्कोर एनआईटी, आईआईआईटी, सीएफटीआई और निजी इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक सामान लागू रहेगी है |

रिजल्ट Click Here (रिजल्ट जारी होते ही लिंक एक्टिवेट किया जायेगा )
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

ये भी पढ़ें: IDBI Bank SO Recruitment 2019: 120 पदों के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी

Advertisement