फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने से बेंगलुरु में भड़की हिंसा, पुलिस फायरिंग में तीन की मौत,लगभग 60 पुलिसकर्मी घायल

0
434

मंगलवार की रात पूर्वी बेंगलुरु में एक फेसबुक पोस्ट को लेकर हिंसा भड़क गई | माहौल को बिगड़ते देखकर बेंगलुरु पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले छोड़ और फायरिंग की | मिली जानकारी के मुताविक पुलिस की फायरिंग में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और लगभग 60 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं |

Advertisement

बेंगलुरु के डीजे हल्ली और केजी हल्ली थाना क्षेत्रों में गुरुवार की सुबह तक कर्फ्यू लगा दिया गया है, और  पूरे बेंगलुरु में धारा 144  लगा दिया गया है | पुलिस कमिश्नर ने बताया है कि फिलहाल अब हालात काबू में हैं |  बेंगलुरु पुलिस ने इस घटना में आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया है | आरोपी नवीन कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे, और इसके अतिरिक्त लगभग 110 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है |

पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि डीजे हल्ली में हुई मामला में आरोपी नवीन समेत लगभग 110 लोगों को पुलिस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है | उन्होंने जनता से शांति बनाए रख्खें और पुलिस का मदद करें | उन्होंने यह बताया कि भीड़ ने हिंसा में 25 गाड़ियों में आग लगा दी और पुलिस स्टेशन में रखी 200 बाइकों को भी जला दिया | हमले के दौरान थाना भी क्षतिग्रस्त हो गया है |

पुलिस द्वारा बताया गया कि अधिक संख्या में लोग विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के आवास के नजदीक इकठ्ठा हुए और तोड़फोड़ करने लगे और वहां पर खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया | इसके पश्चात भीड़ ने यह विचार कर के थाने को निशाना बनाया कि पुलिस ने आरोपी को वहां हिरासत में रख्खा होगा | प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हिंसा को काबू करने की कोशिश कर रहीं पुलिस टीमों के वाहनों को भी भीड़ ने अधिक नुकसान पहुंचाया है |

Advertisement