Jio GigaFiber: जिओ ग्राहकों को मिलेगा फ्री “4K LED टीवी और सेटटॉप बॉक्स”

0
345

Jio GigaFiber: अब जिओ ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं, क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम बैठक में जियो गीगा फाइबर प्लान को लॉन्च कर दिया है। बता दें, कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लॉन्चिंग के साथ ही जियो फाइबर वेलकम ऑफर भी पेश कर दिया है| इसका लाभ लेने के लिए ग्राहकों को जियो के मौजूदा नंबर से ही जियो गीगा फाइबर का एक्सेस दिया जाएगा| इसके साथ ही जियो फॉर एवर प्लान के साथ ग्राहकों को फ्री में एलईडी टीवी और 4के सेटटॉप बॉक्स  भी फ्री दिया जाएगा| यह लाभ सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को दिया जाएगा , जो सालाना प्लान लेंगे। कंपनी ने इस प्लान का नाम जियो फाइबर वेलकम ऑफर रखा है।

Advertisement

इसे भी पढ़े: जियो का ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ लगा सकता है सिनेमा घरो में ताला

जियो गीगाफाइबर के प्लान की कीमत

जियो टैरिफ के बेसिक प्लान की स्पीड 100 एमबीपीएस रहेगी, वहीं अधिकतम स्पीड 1000 एमबीपीएस रहेगी। जियो गीगाफाइबर के प्लान की कीमत 700 रुपये से लेकर 10,000 रुपये प्रति महीने तय की गई है। जियो गीगाफाइबर के तहत ग्राहक को डाटा या वॉयस केवल एक लिए ही पैसे चुकाने पड़ेंगे| इसके अलावा जियो गीगाफाइबर के ग्राहकों को अमेरिका और कनाडा में 500 रुपये महीने के प्लान से अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है| जियो गीगाफाइबर की सुविधा ग्राहकों को 5 सितंबर से मिलनी प्रारम्भ हो जाएगी| 

मुकेश अंबानी ने बताया, कि जियो गीगाफाइबर को 15 मिलियन यानी 1.5 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है। जियो गीगा फाइबर लक्ष्य 2 करोड़ घरों और 1.5 करोड़ बिजनेस कंपनियों तक पहुंचने की है। फिलहाल 5 लाख घरों में इसकी टेस्टिंग हो रही है, जो कि भारत का सबसे बड़ा बीटा प्रोग्राम है।

जियो गीगा फाइबर के तहत ग्राहकों को लैंडलाइन फोन की सुविधा के अलावा , अल्ट्रा हाई डिफिनिशन इंटरटेनमेंट कंटेंट, वर्चुअल रियलिटी कंटेंट, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वॉयस कॉलिंग, इंटरेक्टिव गेमिंग, होम सिक्योरिटी और स्मार्ट होम सॉल्यूशंस  की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी |

इसे भी पढ़े: TRAI की रिपोर्ट में आई ये बात सामने बताया रिलायंस जियो 4G डाउनलोड स्पीड में टॉप पर

Advertisement