आज मंगलवार 13 अगस्त को जियो ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है| रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लॉन्चिंग के दौरान जियो फाइबर वेलकम ऑफर पेश किया जिसके तहत ग्राहकों को जियो के मौजूदा नंबर से ही जियो गीगा फाइबर का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा जियो फॉर एवर प्लान के साथ ग्राहकों को फ्री में एलईडी टीवी और 4के सेटटॉप बॉक्स फ्री में मिलेगा, हालांकि सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जो सालाना प्लान लेंगे।
इसे भी पढ़े: TRAI की रिपोर्ट में आई ये बात सामने बताया रिलायंस जियो 4G डाउनलोड स्पीड में टॉप पर
जियो ने ग्राहकों को एक ऑफर दिया है कि, जिस दिन कोई मूवी रिलीज होगी, उसी दिन सभी लोग उसे अपने घर में बैठे-बैठे देख सकेंगे| इसका मतलब अब जियो का ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ सिनेमा घरो में ताला लगा सकता है, क्योंकि अब लोगों को सिनेमाहॉल जाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी| वहीं दूसरी तरफ मुकेश अंबानी ने जियो की एनुअल जनरल मीटिंग यानी एजीएम में लगातार ऐसी घोषणाएं कर दी हैं, जो पूरे डिजिटल वर्ल्ड को ही बदल कर रख देगा |
Jio ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ फाइबर प्लान पर ऑफर
रिलायंस जियो की एजीएम में मुकेश अंबानी ने घोषणा की है कि, जियो प्रीमियम गीगाफाइबर कस्टमर कोई भी फिल्म उसी दिन घर में बैठे-बैठे देख सकेंगे, जिस दिन वह लॉन्च होगी| यानी अगर आप सिनेमाहॉल नहीं जाना चाहते तो मत जाइए, अब सिनेमाहॉल खुद चलकर आपने घर आएगा | अगर जियो के फर्स्ट डे फर्स्ट शो ऑफर को देखें, तो ये तय है कि इसका असर मल्टीप्लेक्स बिजनेस पर भी पड़ सकता है| जियो इस ऑफर को अगले साल जून-जुलाई के आसपास लॉन्च कर सकता है|
इसे भी पढ़े: रिलायंस Jio ने 99 रुपये की Jio Prime मेंबरशिप को एक साल और मुफ्त देने का किया एलान