JIPMER MBBS Result 2019 जिपमेर एमबीबीएस का रिजल्ट आ गया है, यहाँ पर देखें

जवाहरलाल नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्टग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च (जिपमेर) पुडुचेरी ने जिपमेर एमबीबीएस  2019 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए है। यह  परीक्षा  2 जून को ऑनलाइन मोड  में आयोजित की गई थी | वहीं  जिपमेर अथॉरिटीज ने जानकारी देते हुए बताया था कि रिजल्ट 21 जून को या उससे पहले जारी किया जाएगा।  

Advertisement

इसे भी पढ़े: Maharashtra SSC Result 2019: आज आ जायेगा 10वीं का परिणाम, बोर्ड ने भी कर दिया कन्फर्म

इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के रैंक लेटर्स 12 जून को 11 बजे के बाद जारी कर दिए जाएंगे। पहले राउंड की काउंसलिंग का आयोजन 26 से 28 जून, 2019 तक रखा जाएगा | इसके लिए 2055 अभ्यर्थियों का चुनाव किया गया है।   पीडब्ल्यूडी के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग से पहले 25 जून को मेडिकल चेक अप के लिए  बुलाया जाएगा |

ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

इस परीक्षा में शामिल होने अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले जिपमेर की वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाएं |

इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

फिर अभ्यर्थी के सामने एक विंडो खुलकर आएगी जिसमें अभ्यर्थी को अपना रोल,नम्बर और माँगी गई अन्य जानकारी भरनी रहेगी |

इसके बाद अभ्यर्थी का रिजल्ट उनकी स्क्रीन पर आ जाएगा |

अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं |

यहां डायरेक्ट लिंक से कोर्स पार्ट 1 डाउनलोड करे => यहां से देखें

यहां डायरेक्ट लिंक से कोर्स पार्ट 2 डाउनलोड करे => यहां से देखें

इसे भी पढ़े: India Post Recruitment 2019 : 1735 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों पर हो रही बम्पर भर्ती

Advertisement