Maharashtra SSC Result 2019: आज आ जायेगा 10वीं का परिणाम, बोर्ड ने भी कर दिया कन्फर्म

महाराष्ट्र बोर्ड स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी और हायर सेकंडरी आज दसवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा करेगा। रिजल्ट आज लगभग 1 बजे घोषित किया जायेगा | परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर देख सकते हैं|

Advertisement

ये भी पढ़े: (DU) डीयू में अभी बदल गई है डेट,अब ऑनलाइन एंट्रेंस 30 जून से

इन वेबसाइट पर भी देख पाएंगे रिजल्ट

1.www.mahresult.nic.in

2.www.sscresult.mkcl.org

3.www.maharashtraeducation.com

ऑनलाइन ऐसे देखें रिजल्ट

1.सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं

2.’SSC result 2019′ लिंक पर क्लिक करें

3.अब वहां अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें

4.रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा

5.भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें

SMS  में भी देख सकेंगे रिजल्ट

छात्र SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्ट मंगा सकते हैं। BSNL के सब्सक्राइबर MHSSC <स्पेस> <शीट नंबर> लिखकर 57766 पर भेजें|

महत्वपूर्ण जानकारी

परीक्षा परिणाम घोषित होनें के बाद जो छात्र अपनी कॉपी को रीचैक या पुर्नमूल्यांकन करवाना चाहते हैं, तो वह 10 जून से 19 जून तक आवेदन कर सकते हैं, परन्तु इसके लिए उन्हें अपनी मार्कसीट की फोटोकॉपी के अप्लाई करना होगा। इसके लिए छात्र 10 जून से 19 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

एमएसबीएसएचएसई 10वीं का रिजल्ट 2019 => यहाँ देखे  

ये भी पढ़े: India Post Recruitment 2019 : 1735 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों पर हो रही बम्पर भर्ती

Advertisement