करतारपुर कॉरिडोर को लेकर तनाव के बीच आज होगी भारत- पाक की बैठक

0
509

Kartarpur Corridor: पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैसल ने साप्ताहिक ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा, ‘करतारपुर गलियारे पर तनकीकी बैठक कल जीरो प्वाइंट पर होगी|’  इसी के साथ कहा, ‘भारत ने पाकिस्तान के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, और करतारपुर साहिब गलियारे पर तकनीकी बैठक जीरो प्वाइंट पर 30 अगस्त को आयोजित की जा रही है|’

Advertisement

इसे भी पढ़े: खुफिया एजेंसी नें जारी की चेतावनी, पाक के प्रशिक्षित कमांडो कर चुके हैं कच्छ खाड़ी में प्रवेश

वहीं जानकारी देते हुए बता दें कि, अधिकारियों की बैठक जीरो प्वाइंट पर आयोजित की जाएगी यह वह जगह है, जहां पर इस कॉरिडोर का भारतीय हिस्सा और पाकिस्तानी हिस्सा एक साथ मिलेंगे|

वहीं अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तान करतारपुर साहिब गलियारे को पूरा करने और उसका उद्घाटन करने के लिए प्रतिबद्ध है जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री ने ऐलान किया था|’ पाकिस्तान ने कहा कि वह सीमापार करतारपुर गलियारा परियोजना का काम जारी रखेगा और सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर नवंबर में इसे खोलेगा।

पाकिस्तान में रावी नदी के तट पर स्थित करतारपुर गुरुद्वारा भारत के गुरुदासपुर जिला स्थित डेरा बाबा नानक श्राइन से करीब चार किलोमीटर दूर है और यह लाहौर से करीब 120 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में अवस्थित है। गुरु नानक 1939 में अपने मुत्यु पर्यंत वहां 18 साल तक रहे थे। इसी महीने नई दिल्ली द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते में खटास बढ़ गई। 

इसे भी पढ़े: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर किया वार, कहा – ‘कश्मीर तुम्हारा कब था, जो रोते रहते हो’

Advertisement