ईडी के सामने पेशी के बाद कार्ति की चुटकी, कही ये बड़ी बात

आइएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे व आरोपित कार्ति चिदंबरम बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए। पूछताछ के बाद बाहर निकलने पर ईडी के दफ्तर के बाहर मीडिया के पूछने पर कार्ति ने मजाकिया अंदाज में कहा- ‘मैं ईडी अधिकारियों को हेलो कहने और उन्हें दशहरा की बधाई देने आया था।’

Advertisement

ये भी पढ़े: सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस के मौजूदा हाल पर दिया बयान, कहा- ‘कांग्रेस अपना भविष्य तक नहीं कर सकती तय’

बता दें कि, आइएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार के ही मामले में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया था। ऐसे में वह 17 अक्टूबर तक जेल में ही रहेंगे।

केंद्रीय जांच एजेंसी आइएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच कर रहा है। आरोप है, कि आइएनएक्स मीडिया को गलत तरीके से 350 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी। जब यह मंजूरी दी गई थी, तब पी. चिदंबरम देश के वित्त मंत्री थे। चिदंबरम पर कुछ छह मामलों में जांच चल रही है। इनमें सबसे बड़ा मामला आइएनएक्स मीडिया घोटाले से जुड़ा है। इसी के साथ पी. चिदंमबरम और उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम एयरसेल मैक्सिस डील में भी आरोपित हैं।

ये भी पढ़े: ओवैसी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की आलोचना, कही यह बात

Advertisement