Kawach 2 का नया प्रोमो यहाँ देखे, दीपिका सिंह दिखेंगी दोबारा – देखे प्रोमो यहाँ

ऐक्ट्रेस दीपिका सिंह बहुत जल्द टीवी पर वापस नजर आने वाली हैं | बता दें कि मशहूर टीवी शो ‘दीया और बाती हम’ की IPS ऑफिसर संध्या राठी यानी दीपिका सिंह अब दूसरे शो में संध्या का किरदार निभाते हुए दिखाई पड़ेंगी | अब दीपिका काफी लंबे समय के बाद छोटे पर्दे पर Kawach 2 के शो में मेन लीड करती हुए नजर आयेंगी | साल 2017 से दीपिका किसी भी शो में शामिल नहीं हुई हैं क्योंकि ये तभी से मैटरनिटी लीव पर थी। रिपोर्ट्स के अनुसार , दीपिका इस शो में ऐक्टर नमिक पॉल के साथ रोमांस करती हुए नजर आने वाली हैं | अभी कुछ दिन पहले ही दोनों ऐक्टर्स ने एक पायलट एपिसोड के लिए शूट किया है। 

Advertisement

इसे भी पढ़े: अक्षय कुमार की सूर्यवंशी में उनके Opposite लीड रोल में होंगी Katrina Kaif

वहीं कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर कवच 2 के मेकर्स ने शो का प्रोमो लॉन्च किया है। इसके साथ ही मेकर्स ने विडियो को कैप्शन भी दिया है, ‘अपने प्यार को बचाने के लिए कैसे बनेगी संध्या कवच? देखिए #कवच, जल्द।’  बता दें कि इस शो से पहले एकता कपूर के शो ‘कसौटी ज़िंदगी के 2’ में ऐक्टर नमिक पॉल रोल करने वाले थे, लेकिन अब वह कवच 2 में नजर आयेंगे |

इसके अलावा इस शो में आपको ‘कुमकुम भाग्य’ में पूरब का रोल निभा रहे ऐक्टर विन राणा भी  नेगेटिव रोल में भी नजर आयेंगे | वहीं इस शो में मंजुलिका के किरदार के लिए इस बार महक की जगह सारा खान दिखाई देंगी |

इसे भी पढ़े: नेहा कक्कड़ ने इस अंदाज में मचा दिया गजब धमाल, हो गया video वायरल बार-बार देखा जा रहा

Advertisement