उत्तर प्रदेश : केंद्रीय मंत्रिमंडल से मिली कानपुर और आगरा के लिए मेट्रो को मंजूरी

0
338

अब उत्तर प्रदेश के कानपुर और आगरा की जनता को एक और बड़ी सुविधा उपलब्ध होने जा रही है | केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इन दो शहरों के लिए मेट्रो को मंजूरी प्रदान कर दी है। इन दोनों शहरों में मेट्रो के दो-दो कोरीडोर का निर्माण कराया जाएगा | वहीं कानपुर मेट्रो के लिए 11076.48 करोड़ रूपये की मंजूरी और आगरा मेट्रो के लिए 8379.62 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की गई है, और दोनों परियोजनाओं को पांच साल में पूरा करने के निर्देश दिए गये हैं |

Advertisement

बता दें, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई थी, जिसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने फैसलों के बारे में बताते हुए कहा कि कानपुर मेट्रो परियोजना को दो चरणों में सम्पन्न किया जाएगा। पहला कोरीडोर आईआईटी से नौबस्ता का रहेगा, जिसकी लंबाई 23.78 किमी रहेगी। इसके अंतर्गत कुल 22 स्टेशन आयेंगे, वहीं दूसरा कोरीडोर कृषि विवि से बर्रा-8 तक होगा।

इसके अतिरिक्त आगरा मेट्रो का पहला कोरीडोर सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट तक रहेगा, इसकी लम्बाई 14 किमी होगी और इसमें 13 स्टेशन होंगे। इनमें छह एलीवेटेड होंगे, जो जमीन के उपर व सात जमीन के नीचे रहेंगे |वहीं दूसरे कोरीडोर की लम्बाई 15.40 किलोमीटर रहेगी जो आगरा कैंट स्टेशन से कालिंदी विहार तक की है|

Advertisement