KVS में TGT, PGT और PRT का वेतन कितना है जाने यहाँ

केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalayas Sangathan) पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी (PGT, TGT And PRT) भर्ती परीक्षा का परीक्षा परिणाम शीघ्र ही घोषित किये जानें की संभावना है| केवीएस के एक अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिणाम की घोषणा 27 जनवरी से 31 जनवरी, 2019 के मध्य की जा सकती है।

Advertisement

हालांकि केंद्रीय विद्यालय की तरफ से अभी तक इस सम्बन्ध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अभ्यर्थी  अपना परीक्षा परिणाम केवीएस (KVS) की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर चेक कर सकेंगे।

KVS में TGT, PGT और PRT को कितना मिलेगा वेतन –

पद का नाम वेतनमान स्तडीए का %एचआरए का %
प्रिंसिपल (ग्रुप-A) 78800-209200 12 7 24
उप-प्रिंसिपल (ग्रुप-A) 56100-177500 10 7 24
PGT (ग्रुप-B) पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स 47600-151100 8 7 24
TGT ( ग्रुप-B) प्रशिक्षित ग्रेजएट टीचर्स 44900-142400 7 7 24
PRT ( ग्रुप-B) प्राइमरी टीचर्स 35400-112400 6 7 24
SSA 25500-81100 4 7 24
JSA 19900-63200 2 7 24
SUB-STAFF 18000-56900 1 7 24
Advertisement