कॉम्पैक्ट SUV कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए के बड़ी खुशखबरी हैं, क्योंकि साउथ कोरिया की कंपनी Kia Motors ने कॉम्पैक्ट एसयूवी Seltos के माध्यम से भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में एंट्री करते हुए आज गुरूवार 21 अगस्त को Kia Seltos SUV को भारत में लॉन्च कर दिया है| इस कार की शुरुआती कीमत 9.69 लाख रुपये तय की गई है|
इसे भी पढ़े: Maruti WagonR बनी देश की बेस्ट सेलिंग कार, कम्पनी जल्द लांच करेगी इलेक्ट्रिक मॉडल
इस कार में 3 इंजन ऑप्शन ग्राहकों को दिए गए हैं, और साथ ही इसमें 1.5 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन, 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है| किआ ने इन सभी इंजन को BS-VI मानकों के साथ भारतीय बाजार में उतारा है| उम्मीद की जा रही है कि, Seltos मार्केट में टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर और ह्यूंदै क्रेटा जैसी एसयूवी को टक्कर देगी| कंपनी के मुताबिक, इस मॉडल के लिए 32 हजार से अधिक बुकिंग हुई है|’
जानकारी देते हुए बता दें कि, Kia Motors के इस मॉडल की प्री-बुकिंग की शुरुवात 16 जुलाई से कर दी थी| वहीं जुलाई महीने में कंपनी ने कार को केवल 25 हजार रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक करने का ऑफर ग्राहकों को उपलब्ध कराया था| इस कार की प्री-बुकिंग देश के 160 शहरों में की गई थी, जो 265 डीलर के माध्यम से हुई है|
इसे भी पढ़े: Maruti Suzuki XL6 भारतीय बाजार में आज होगी लॉन्च, जानिए कितनी हो सकती है शुरुआती कीमत