INX केस: पीटर मुखर्जी के पत्नी इंद्राणी मुखर्जी के बयान के आधार पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस दर्ज किया गया| जिसके आधार पर बुधवार 21 अगस्त शाम को चिदंबरम को उनके ही आवास से गिरफ़्तार कर लिया गया था| वहीं अब इसमें एक नया मोड़ आ गया है, क्योंकि आज 22 अगस्त को आईएनएक्स मीडिया मामले में ईडी के जांच अधिकारी राकेश आहूजा का तबादला करते हुए उन्हें फिर से वापस दिल्ली पुलिस भेज दिया गया है, और अब इस मामले की जांच की जिम्मेदारी एक नए जांच अधिकारी दी गई है |
इसे भी पढ़े: पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाने की चिदंबरम की याचिका पर शुक्रवार 23 अगस्त को सुनवाई करने का फैसला लिया है| सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पूर्व वित्त तथा गृह मंत्री को गिरफ्तार करने के लिए भी बड़ी राहत मिल गयी है| इससे पहले चिदंबरम के देश न छोड़ के जाने की वजह से सीबीआई और ईडी ने चिदंबरम के खिलाफ लुक आउट परिपत्र जारी कर दिया था|
गिरफ्तारी से पहले चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया को संबोधित किया और फिर बाद में अपने आवास पर पहुंचकर उन्होंने दावा किया कि, वह कानून से ‘भाग’ नहीं रहे हैं एवं उनके खिलाफ लगाए गए आरोप ‘‘झूठे” हैं| इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद और अभिषेक मनु सिंघवी भी वहां पर उपस्थित थे|
इसे भी पढ़े: इंद्राणी मुखर्जी का सरकारी गवाह बनने से बढ़ी चिदंबरम की मुश्किलें, जानिए क्या है पूरा मामला