Maruti Suzuki XL6 भारतीय बाजार में आज होगी लॉन्च, जानिए कितनी हो सकती है शुरुआती कीमत

आज बुधवार 21 अगस्त को Maruti Suzuki XL6 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी जाएगी। यह 6 सीट वाली प्रीमियम MPV (मल्टी परपज व्हीक्ल) है। कंपनी की 7 सीटर अर्टिगा पर आधारित है, लेकिन इसकी स्टाइलिंग अर्टिगा से  बिलकुल अलग है। इस कार को मारुति सुजुकी की डीलरशिप नेक्सा से बेचा जाएगा। इस प्रीमियम एमपीवी की शुरुआती कीमत 9.5 लाख रुपये के आसपास तय की जा सकती है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: Maruti WagonR बनी देश की बेस्ट सेलिंग कार, कम्पनी जल्द लांच करेगी इलेक्ट्रिक मॉडल

मारुति एक्सएल 6 का कैबिन ब्लैक कलर में दिया गया है। इसमें 3 लाइन में 6 सीटें यूजर्स को उपलब्ध कराई गई हैं | इन सीटों में दूसरी लाइन में आर्मरेस्ट के साथ दो अलग-अलग कैप्टन सीट्स दी गई हैं। इसके अतिरिक्त  इस प्रीमियम कार में नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट और रियर वॉशर/वाइपर जैसे फीचर्स उपलब्ध कराये गए हैं। टॉप वेरियंट में रिवर्स कैमरा, लेदर सीट्स और क्रूज कंट्रोल की सुविधा दी गई है|

यदि हम बाते करें इसके इंजन की तो, मारुति एक्सएल 6 में 1.5-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है । इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी उपलब्ध कराया गया है । इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप रहेगा। माना जा रहा है कि, मारुति इसमें 1.5-लीटर वाले डीजल इंजन का ऑप्शन भी दे सकती है।

इसे भी पढ़े:  MG Hector: एक महीने में बिकी 1500 SUV, 28 हजार से भी अधिक यूनिट की बुकिंग

Advertisement