अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में लसिथ मलिंगा ने रचा नया इतिहास, चार गेंदों पर लिए चार विकेट

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा ने अपना शानदार प्रदर्शन देते हुए एक नया इतिहास रच दिया| जानकारी देते हुए बता दें कि, मलिंगा ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में पहली बार गेंदों पर चार विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है| इसमें हैट्रिक भी शामिल है| इससे पहले भी मलिंगा ने 2007 से पहले वनडे क्रिकेट में ये कमाल दिखा चुके हैं, वह वनडे क्रिकेट के एकमात्र गेंदबाज बन चुके हैं, जिन्होंने चार गेंदों पर चार विकेट लेने में अपना नाम दर्ज कर चुके है। 

Advertisement

इसे भी पढ़े: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती, Word Test में मिले इतने अंक

वहीं मलिंगा का ये दूसरा मौका है, जब उन्होंने टी 20 क्रिकेट में हैट्रिक विकेट ले लिया है| अब वहीं लसिथ मलिंगा टी 20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कहे जाएंगे|

मलिंगा ने न्यूजीलैंड के इन चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाते हुए सबसे पहले न्यूजीलैंड की पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कोलिन मुनरो को 12 रन पर क्लीन बोल्ड किया इसके बाद चौथी गेंद पर जेम्स रदरफोर्ड को शून्य पर LBW आउट किया,इसके पश्चात तीसरे पर उन्होंने ग्रैंड होम को शून्य पर क्लीन बोल्ड कर दिया और चौथे नंबर पर उन्होंने शून्य पर ही LBW को भी आउट कर दिया। 

वहीं इस मैच में हीं मलिंगा ने पांचवें पर टिम साइफर्ट को 8 रन पर गुणाथिलाका के हाथों कैच आउट करवाया। उन्होंने 4 ओवर में 6 रन बनाते हुए 5 विकेट लिए| मलिंगा का इकानॉमी रेट 1.50 का रहा।  

इसे भी पढ़े: कड़े मुकाबले के बाद भारत के सुमित नागल रोजर फेडरर से हारे

Advertisement