टीम इंडिया ने जमैका में किंग्सटन के सबीना पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 257 रन से हरा दिया। इसके साथ ही उसने 2 मैच की सीरीज 2-0 से अपने नाम करनें के साथ ही अब उसके 120 अंक हो गए हैं| टेस्ट सीरीज जीतने के साथ टीम इंडिया नें इतिहास रच दिया, उसने पहली बार वेस्टइंडीज में तीनों फॉर्मेट की सीरीज अपने नाम की।
ये भी पढ़े: मानसी जोशी ने एक पैर पर खेलकर रचा इतिहास, जीता गोल्ड मेडल
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने हनुमा विहारी (111*) के शतक और कप्तान विराट कोहली (76) व ईशांत शर्मा (57) के अर्धशतकों की बदौलत पहली पारी में 416 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया| इसके बाद बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज की टीम को पहली पारी में 117 रनों पर ढेर कर दिया| पहली पारी के आधार पर भारत ने 299 रनों की बढ़त हासिल की| भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन नहीं दिया और दोबारा बल्लेबाजी करने का निर्णय किया|
दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 168 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज के सामने 468 रनों का लक्ष्य रखा | लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 210 रनों पर ऑलआउट हो गई और टीम इंडिया ने चौथे दिन ही जीत दर्ज कर ली|
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के लिए शमारह ब्रूक्स ने सर्वाधिक 50 रन बनाए. कप्तान जेसन होल्डर ने 39 और जेरमेन ब्लैकवुड ने 38 रन का योगदान दिया| भारत के लिए मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए| इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में वेस्टइंडीज को दो टेस्ट में 2-0 के अंतर से धूल चटा दी|
ये भी पढ़े: स्वदेश लौटने के बाद पीवी सिंधु ने की पीएम मोदी से मुलाकात,मेडल पहनाकर दी जीतने की बधाई