ड्राइविंग लाइसेंस अब आधार से जुड़ेगा – सरकार लाने जा रही कानून

0
353

हम प्रतिदिन सुबह पूरे देश में होने वाली घटनाओ के बारे में अखबार अथवा टेलीवीजन के माध्यम से जानकारी प्राप्त करते है, और अक्सर होने वाली दुर्घटनाओं प्राप्त जानकारी से यह प्राप्त होता है, कि दुर्घटना करने वाला व्यक्ति मौके से भाग जाता है | इस प्रकरण को देखते हुए सरकार नें एक अहम निर्णय लिया है | दुर्घटना में लिप्त ड्राईवर को पकडनें हेतु सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस को आधार (AADHAAR) से लिंक करने की योजना बनायी है, इस योजना को शीघ्र ही लागू किया जा रहा है |

Advertisement

केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद नें  यह घोषणा पंजाब के फगवाड़ा में एक निजी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस में व्यक्त किया,   उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार जल्द एक कानून लागू करने जा रही है, जिसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस को आधार (AADHAAR) से लिंक कर दिया जायेगा | सम्बंधित प्रकरण में लिप्त चालक मौके से भागनें के बाद भी पकड़ में आ जायेगा |

 अभी तक दुर्घटना में लिप्त चालक डुप्लीकेट लाइसेंस बनवा लेता था, और सजा से अपने आप को बचा लेता था, परन्तु  चालक आधार (AADHAAR) से ड्राइविंग लाइसेंस को जोड़ने के चालक भले ही अपना नाम बदल लें, लेकिन बायोमेट्रिक्स नहीं बदल सकते | इससे दुर्घटना करने वाला व्यक्ति आसानी से पकड़ में आ जाएगा |

Advertisement