वर्ल्ड बैंक के प्रेजिडेंट ने क्यों किया अपने पद को छोड़ने का फैसला

0
358

वर्ल्ड बैंक (WB) एक ऐसा बैंक है, जो अन्य देशो (शामिल सदस्य देश) को किसी प्रकार की आपदा आने अथवा आर्थिक स्थिति को सुद्रढ़ करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करती है | हाल ही में वर्ड बैंक के अध्यक्ष जिम यॉन्ग किम (Jim Yong Kim) ने यह घोषणा कि है, कि वह जनवरी के अंतिम सप्ताह में अपने पद से इस्तीफा दे देंगे ।

Advertisement

जिसकी मुख्य वजह यह बताई जा रही है, कि वर्ड बैंक के प्रेजिडेंट जिम यॉन्ग किम (Jim Yong Kim) जलवायु परिवर्तन पर किये जा रहे प्रयासों तथा ट्रंप और अमेरिकी प्रशासन की बनाई जा रही नीतियों से सहमत नहीं है | हालाँकि प्रेजिडेंट जिम यॉन्ग किम के कार्यकाल समाप्ति के अभी तीन वर्ष शेष है | जिम यॉन्ग किम का पद से त्याग पत्र देना ट्रंप ऐडमिनिस्ट्रेशन और अन्य सदस्य देशो के बीच सामंजस्य बिगाड़ सकता है |

यदि वर्ड बैंक के प्रेजिडेंट जिम यॉन्ग किम अपने पद से इस्तीफा दे देते है, तो अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को भी इस पद पर अपनी पसंद के व्यक्ति को नामित करने का अवसर मिल जाएगा । द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद 189 सदस्य देशों का यह बैंक अस्तित्व में आया, तब से आज तक इसके सारे प्रमुख अमेरिकी ही रहे हैं, ये गौर करने वाली बात है |  

वर्ल्ड बैंक ने कहा कि, किम के जाने के बाद क्रिस्टलिना जॉर्जिवा (Kristalina Georgieva) को अंतरिम अध्यक्ष बनाया जाएगा, जो अभी वर्तमान में बैंक के एग्जिक्युटिव बोर्ड की सीईओ हैं। किम के उत्तराधिकारी के चुनाव उन्ही के माध्यम से निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत किया जायेगा, जबकि अमेरिका वर्ल्ड बैंक में सबसे बड़ा हिस्सेदार है । 

Advertisement