भारत और पाकिस्तान के बीच एलओसी पर भारी तनाव है, जिसके चलते भारत ने समझौता एक्सप्रेस रद्द कर दिया है | भारतीय रेल अधिकारियों ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है | रेल मंत्रालय के अनुसार सीमा पर भारी तनाव है और पाकिस्तान की तरफ से ट्रेन को नहीं भेजा जा रहा है, जिसके चलते 3 मार्च से भारत समझौता एक्सप्रेस रद्द कर रहा है |
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समय दिल्ली से अटारी के लिए ट्रेन चलाना मुश्किल हो गया है, बुधवार को दिल्ली से जो समझौता एक्सप्रेस भेजी गयी थी उसके यात्रियों को बहुत ही कठिनाईओं का सामना करना पड़ा है, कस्टम क्लीयरेंस के बाद आगे की यात्रा बस पूरी करनी पड़ी है |
कल पूरी ट्रेन में केवल 27 यात्री ही थे, जनवरी महीने में इस ट्रेन से 670 पैसेंजर ही पाकिस्तान गए थे, जबकि फरवरी महीने में यह आंकड़ा 374 पैसेंजरों का था |
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि तीन मार्च के पहले पाकिस्तान की तरफ समझौता एक्सप्रेस भेजी जाती है, तो भारत इस समझौते को बहाल कर देगा | इस समय दोनों देशों के करीब 40 यात्री अटारी में फंसे हुए हैं | पाकिस्तान ने बुधवार को वाघा- लाहौर रेल मार्ग पर इस ट्रेन को कैंसिल कर दिया था, जबकि 27 यात्री भारतीय ट्रेन से पुरानी दिल्ली से अटारी पहुंचे थे | इन 27 यात्रियों में 23 भारतीय यात्री है और तीन पाकिस्तानी यात्री थे यह ट्रेन बुधवार की रात को 11 बजकर 20 मिनट पर नयी दिल्ली से रवाना की गयी थी |