Loksabha Election Results 2019: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पीएम मोदी और अमित शाह की प्रतिक्रिया

0
446

लोकसभा चुनाव के रुझानों के मुताबिक़ बीजेपी ने लगभग अपनी सत्ता कायम ही कर ली है| वहीं लोकसभा चुनावों के नतीजों पर पीएम मोदी ने दी पहली प्रक्रिया और पीएम मोदी ने  ट्वीट करते हुए कहा है कि भारत एक बार फिर जीत गया है| इसी के साथ  कहा कि हम लोग साथ में एक मजबूत भारत का निर्माण करेंगे| पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत हम साथ बढ़ेंगे, साथ समृद्ध होंगे| हम सब मिलकर एक मजबूत और समावेशी भारत का निर्माण करेंगे, भारत फिर से जीता! #विजयीभारत|’

Advertisement

इसे भी पढ़े: Begusarai Lok Sabha Result 2019 : बेगूसराय सीट से कौन जीत रहा है | कन्हैया कुमार vs गिरिराज सिंह

वहीं जानकारी देते हुए बता दें कि,  एनडीए ने शुरुआती रुझान में 344 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है| वहीं अकेले भाजपा भी बहुमत के आंकडो़ं से अधिक 294 सीटों से आगे है| वहीं   यूपीए 91 सीटों पर आगे है, जबकि अकेले कांग्रेस ने लगभग 53 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है|

लोकसभा चुनाव मतगणना के रूझानों में बीजेपी की जीत दर्ज होने के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बृहस्पतिवार 23 मई  को कहा कि, यह प्रधानमंत्री मोदी के पांच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास एवं युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है | शाह ने  ट्वीट करते हुए कहा, ‘यह जीत पूरे भारत की जीत है। देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है। यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी की पांच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है |’ इसी के साथ कहा, ‘मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से नरेन्द्र मोदी जी को हार्दिक बधाई देता हूं |’

इसे भी पढ़े: अमेठी सीट रिजल्ट 2019 : अमेठी लोकसभा सीट से कौन जीत रहा है राहुल गाँधी या स्मृति ईरानी

Advertisement