लोकसभा चुनाव पांचवां चरण: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप – शेयर किया Video

लोकसभा चुनाव 2019 का दौर अभी तेजी के साथ चल रहा है | वहीं आज इस दौर में पांचवें चरण का चुनाव हो रहा है जिसमें 51 सीटों पर वोटिंग जारी है | इस चरण में  राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच जमकर टक्कर देखने को मिलेगी |   यूपी के 16 जिलों की 14 लोकसभा सीटों के लिए हो रही वोटिंग के दौरान अब  बूथ कैप्चरिंग का एक मामला सामने है  जिसमें बीजेपी की एक कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि एक बुजुर्ग महिला से जबरदस्ती कांग्रेस के निशान वाले बटन को दबाने का काम किया गया है | जिसका वीडियो अमेठी के बीजेपी आईटी सेल के संयोजक ने पोस्ट कर दिया है |

Advertisement

इसे भी पढ़े: AAP विधायक अलका लांबा ने पार्टी पर अपमान करने का लगाया आरोप, कहा – CM की गाड़ी पर नहीं, पीछे चलना होगा

इसके अतिरिक्त इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शेयर करते हुए राहुल गांधी को निशाने पर लिया और  बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है साथ ही चुनाव आयोग से इस पर सख्त कदम उठाने के लिए भी कहा है |  

स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर पर जिस वीडियो को शेयर किया है, उसमें आप देख सकते है कि एक बुजुर्ग महिला कैमरे के सामने कहती है ‘हाथ पकड़कर हमार जबरदस्ती पंजा पर धर दिहिन | हम देहे जात रहिन कमल पर ( कमल पर देना चाहती थी, जबरदस्ती पंजा पर डलवा दिया) | हम धरे जात रहिन कमल पर, मगर अपने हाथे पंजा पर दबा दिहिन |’ वहीं बीजेपी नेता विवेक महेश्वरी ने इस वीडियो के साथ जानकारी देते हुए कहा है कि यह मामला गौरीगंज के गूजरटोला बूथ नंबर 316 का है जहां पीठासीन अधिकारी ने जबरदस्ती कांग्रेस को वोट डलवा दिया |  बता दें की अभी तक इस मामले में कितनी सच्चाई है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है |

इसे भी पढ़े: प्रियंका गाँधी के सांप वाले वीडियो पर कुमार विश्वास ने कहा – हो गया न्याय

Advertisement