AAP विधायक अलका लांबा ने पार्टी पर अपमान करने का लगाया आरोप, कहा – CM की गाड़ी पर नहीं, पीछे चलना होगा

0
335

आम आदमी पार्टी और चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा के बीच एक लड़ाई की दीवार धीरे-धीरे खड़ी होती जा रही है | पिछले कुछ समय से पार्टी से विधायक अलका लांबा का 36 का आंकड़ा चल रहा है | बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  का एक रोड शो किया गया जिसमें अलका को भी शामिल होना था लेकिन अलका उसमें शामिल नहीं हुई तो उनसे इस बार में सवाल किये गए तो उन्होंने ट्वीट करते हुए कारण बताया है कि, उन्हें अपमान मंजूर नहीं था, इसलिए रोड शो में नहीं पहुंचीं |

Advertisement

इसे भी पढ़े: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के लिए कह दी ये बड़ी बात

जानकारी देते हुए बता दें की  आम आदमी पार्टी ने चांदनी चौक लोकसभा सीट से पंकज गुप्ता को लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव मैदान में उतारा  है| बुधवार 2 मई को लोकसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का रोड शो होना था जिसके बारें में बताते हुए  विधायक अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा है कि उनके पास पार्टी उम्मीदवार पंकज  का फ़ोन आया था कि CM के रोड शो में शामिल होना है. उन्होंने कहा,” मैं तैयार थी, फिर संदेश भिजवाया गया, मैं CM के साथ गाड़ी पर नही रहूंगी, गाड़ी के पीछे चलना होगा, जबकि बाकी MLAs, ख़ास कर असीम रहेगें, यह उनके द्वारा आयोजित शो है, यह अपमान मुझे और मेरे लोगों को मंजूर नही था” |

जानकारी के लिए बता दे कि पिछले साल दिसंबर में दिल्ली विधानसभा में राजीव गांधी के खिलाफ 1984 में हुए सिख नरसंहार को लेकर प्रस्ताव पेश होने पर अलका का इसमें विरोध शुरू कर देना पार्टी को पसंद नहीं आया जिसके बाद से पार्टी ने उन्हें हाशिए पर डाल दिया |

इसे भी पढ़े: चांदनी चौक लोकसभा सीट कौन बनाएगा इस बार इतिहास

Advertisement