अब मेट्रो से सफर करने के लिए इच्छुक यात्रियों का इन्तजार हुआ खत्म क्योंकि, अमौसी एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक मेट्रो के उद्घाटन की तारीख घोषित कर दी गई है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने मेट्रो के उदघाटन की तारीख 8 मार्च तय की है। इसलिए 8 मार्च से लखनऊ मेट्रो का नया रूट शुरू किया जायेगा और दूसरे दिन यानि कि 9 तारीख से जनता इस पर सफर कर सकेगी |
जानकारी दें दे कि कानपुर शहर से विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो रूट के उद्घाटन का आयोजन समाप्त करेंगे। इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृह मंत्री लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह एयरपोर्ट स्टेशन से मेट्रो को हरी झंडी दिखायेंगे |
इसके बाद से ही यात्री इस मेट्रो ट्रेन की सेवा लाभ उठा सकेंगे | 15 फरवरी को लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) की ओर से इस रूट का सारा कार्य समाप्त कर लिया गया है |कुछ समय पश्चात् ही कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी की ओर से 22 फरवरी को इस रूट की सारी जानकारी लेने के बाद सुरक्षा मानकों के लिहाज से एनओसी भी जारी कर दिया गया है।
बता दें कि एनओसी जारी होने के बाद जनता को इस पूरे रूट पर मेट्रो ट्रेनों के संचालन की तारीख की घोषणा का इन्तजार था। इसके बाद ही 2 मार्च को इसकी तरीख का ऐलान कर दिया गया, जिसके बाद से ही एलएमआरसी के अधिकारी स्टेशनों को झालरों से साजने की तैयारी करने में लगे है|