उत्तर प्रदेश : यूपी बोर्ड की परीक्षाएं हुई समाप्त, 8 से जचेंगी कॉपियां

0
338

उत्तर प्रदेश में जारी हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं अब तो अभ्यर्थियों को बस अपने परिणामों का इन्तजार रहेगा | जानकारी के लिए बता दे कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शनिवार 2 मार्च से समाप्त हो गई | हाईस्कूल और इंटर दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू कर दी गई थी, जिसमें से हाईस्कूल की परीक्षाएं पहले ही 28 फरवरी को समाप्त हो गई | वहीं अब 2 मार्च को इंटर के अभ्यर्थियों का भी आख़िरी एग्जाम के साथ परीक्षा का समापन हुआ |

Advertisement

अब इन परीक्षाओं की कॉपियां 8 मार्च से चेक की जाएँगी, जिसका मूल्यांकन लगभग 15 दिन तक चलेगा | वहीं अभ्यर्थियों के परिणामों की घोषणा 15 अप्रैल तक होने के कयास लगाये जा रहे है। मूल्यांकन केंद्रों पर पेपरों की सारी कॉपियां संकलन केंद्रों से 3  मार्च से पहुंचाने का काम जारी हो चुका है | पूरे प्रदेश में कॉपियां जांचने के लिए हाईस्कूल के 118 मूल्यांकन केंद्र बनाये गए है वहीं इंटर की कॉपियां जांचने के लिए भी 100 मूल्यांकन केंद्र रखे गए हैं। इसके साथ ही 12 ऐसे मूल्यांकन केंद्र बनाए गये हैं जिसमें हाईस्कूल और इंटर दोनों की कॉपियां जंचेंगी |

बता दें कि हाईस्कूल की कॉपियां जांचने के लिए 79,064 अध्यापकों को नियुक्त किया गया है और वहीं इंटर के लिए 45,732 अध्यापक नियुक्त हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में हाईस्कूल में 3203041 छात्र-छात्राएं पेपर में शामिल हुए हैं और वहीं इंटरमीडिएट में 2584957 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए हैं | दोनों कक्षाओं के अभ्यर्थियों की कुल संख्या 5787998 हैं जिन्होंने यूपी बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत कराया है |

Advertisement