लखनऊ विश्वविद्यालय करेगा यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 का आयोजन, जल्द ही जारी होगा नोटिफिकेशन

इस वर्ष उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के आयोजन की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को दी गई है। यह आदेश उच्च शिक्षा विभाग 16 जनवरी (गुरुवार) को जारी किया गया। इसके पहले वर्ष में इस परीक्षा का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली द्वारा किया गया था |

Advertisement

ये भी पढ़े: 10वीं पास के लिए रेलवे में भर्ती, डायरेक्ट लिंक से करे आवेदन

अभी तक 6 बार बीएड सयुक्त प्रवेश परीक्षा का सफल आयोजन विश्वविद्यालय द्वारा कराया जा चुका है। जिसको लेकर विशेष सचिव अब्दुल समद द्वारा विश्वविद्यालय के कुलसचिव को आदेश जारी किया जा चुका है।इसके पहले भी लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2010 फिर इसके बाद 2015 से लेकर 2018 तक लगातार प्रवेश परीक्षा से लेकर दाखिले तक की प्रक्रिया को पूरी करवाने में सफल रहा है | लेकिन सत्र 2019 में बीएड दाखिले का कार्यभार रूहेलखंड यूनिवर्सिटी बरेली को सौंपा गया था |

यूपी (UP) बीएड की इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को सर्प्रथम इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन दाखिल करने होंगे। इसके लिए वहीँ अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो इसकी योग्यता मापदंडो को पूरा कर रखा होगा।

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे | परीक्षा के समय जिन अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर होगा वही यूपी बीएड जेईई 2020 की इस परीक्षा शामिल हो पाएंगे। एंट्रेंस एग्जाम के बाद छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। जिसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जायेगा। फिर इसी काउंसलिंग के दौरान ही छात्रों को प्रवेश मिल जायेगा।

बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन = यहां से डाउनलोड करे

ये भी पढ़े: ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए यहाँ से भरे फॉर्म

Advertisement