Railway WCR Recruitment 2020: पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) में भर्ती का मौका, 10वीं पास करे आवेदन

0
457

Railway WCR भर्ती 2020: पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने, विभिन्न ट्रेडों में 1273 ट्रेड- अपरेंटिस पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं |

Advertisement

Eligible Candidates ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 जनवरी 2020 से 14 फरवरी 2020 तक www.mponline.gov.in/ की Official Website के माध्यम से इन पदों पर भर्ती के लिए Apply कर पाएंगे |

ये भी पढ़े: 10वीं पास के लिए रेलवे में भर्ती, डायरेक्ट लिंक से करे आवेदन

पदों का विवरण:

कुल पद- 1273

सामान्य कैटेगरी (GEN) के लिए – 575 पद

ओबीसी कैटेगरी (OBC) के लिए – 317 पद

एससी कैटेगरी (SC) के लिए – 175 पद

एसटी (ST) के लिए – 86 पद

EWS कैटेगरी के लिए – 120 पद

महत्वपूर्ण तिथियां-

Online आवेदन के शुरू होने की तिथि – 15 जनवरी 2020

Online Application जमा करने की अंतिम तिथि – 14 फरवरी 2020

फीस जमा होने की तिथि – 14 फरवरी 2020

एडमिट कार्ड (Admit Card) – जल्द जारी होगा

योग्यता (Eligibility):

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% प्रतिशत अंको के साथ 10वीं पास तथा संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NCVT) प्राप्त कैंडिडेट्स ही इन पदों हेतु आवेदन कर पाएंगे |

आयु सीमा (Age Limit):

इन पदों के लिए आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष तक निर्धारित की गई है, इसके मध्य आयु के कैंडिडेट ही इसके लिए आवेदन कर पाएंगे | आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी |

आवेदन शुल्क (Application Fee):

सामान्य वर्ग/ओबीसी (GEN/OBC) – 170 रु०

SC/ ST/PWD (PH)/Ex – 70 रु०

महिलाओं के लिए (Women) – 70 रु०

आवेदन कैसे करें (How to Apply):

एलिजिबल कैंडिडेट्स 15 जनवरी 2020 से 14 फरवरी 2020 तक Official Website – www.mponline.gov.in/ पर जाकर आसानी से Online Apply कर सकते हैं |

ऑफिसियल नोटिफिकेशन => यहाँ क्लिक करे

आवेदन के लिए => यहाँ क्लिक करे

एग्जाम फीस के लिए => यहाँ क्लिक करे

ऑफिसियल वेबसाइट => यहाँ क्लिक करे

ये भी पढ़े: UPSC NDA 1 Recruitment 2020: NDA में निकली बंपर भर्तियां, यहां से करें आवेदन

Advertisement