पटवारी पदों पर 4 हजार से ज्यादा बम्पर भर्तियां, आज से आवेदन शुरू

0
532

Rajasthan Patwari Bharti 2020: Rajasthan Subordinate Service Selection Commission (RSMSSB) ने 4207 पदों पर भर्तियों हेतु, आज से आवेदन आरम्भ हो गए है | यह आवेदन पटवारी (Patwari) पदों की भर्ती के लिए मांगे गए है |

Advertisement

Eligible Candidates ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 जनवरी 2020 से 19 फरवरी 2020 तक www.rsmssb.rajasthan.gov.in की Official Website के माध्यम से इन पदों हेतु Apply कर सकेंगे|

ये भी पढ़े: 10वीं पास के लिए रेलवे में भर्ती, डायरेक्ट लिंक से करे आवेदन

महत्वपूर्ण तिथियां-

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि (Notification Issued Date) – 05 दिसंबर 2019

Online आवेदन के शुरू होने की तिथि – 20 जनवरी 2020 (Today)

Online Application जमा करने की अंतिम तिथि (Last Date) – 19 फरवरी 2020

फीस जमा होने की तिथि – 19 फरवरी 2020

परीक्षा तिथि (Exam Date) – जल्द घोषित की जाएगी

योग्यता (Eligibility):

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से ग्रेजुएट पास तथा तथा O Level / Copa / Degree / Diploma in Computer Science / Equivalent Course प्राप्त कैंडिडेट्स ही इन पदों हेतु आवेदन कर पाएंगे |

आयु सीमा (Age Limit):

इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है, इसके मध्य आयु के कैंडिडेट ही इसके लिए आवेदन कर पाएंगे |

आवेदन शुल्क (Application Fee):

सामान्य/आर्थिक रूप से कमजोर – 450 रुपए

OBC/अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर) – 350 रुपए

SC/ST/दिव्यांग/सभी वर्ग जिनकी वार्षिक आय 2.5 लाख से ज्यादा नहीं है – 250 रुपए

आवेदन कैसे करें (How to Apply):

Eligible कैंडिडेट्स 20 जनवरी 2020 से 19 फरवरी 2020 तक RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट – rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आसानी से Online Apply कर सकते हैं |

ऑफिसियल नोटिफिकेशन => यहाँ क्लिक करे

यहां से आवेदन करे => यहाँ क्लिक करे

ऑफिसियल वेबसाइट => यहाँ क्लिक करे

ये भी पढ़े: केंद्रीय विद्यालय में 6000 शिक्षक पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी

Advertisement