अब बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल 1 जून से लागू होगा यह नियम

अब दोपहिया चलाने वाले चालकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई हैं| दोपहिया चालकों के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है| अब 1 जून से उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में जो भी दोपहिया चालक  बिना हेलमेट लगाए  पेट्रोल पंप पर अपने वाहन में पेट्रोल डलवाने जाएंगे, तो उनके वाहन में पेट्रोल नहीं डाला जाएगा, इसलिए सभी दोपहिया चालाक सतर्क हो जायें और इस निर्णय का पालन करें|

Advertisement

इसे भी पढ़े: 3,000 की मंथली पेंशन 55 रुपये जमा करने पर मिल सकती है | कैसे जानिए इस योजना के बारे में विस्तार से

बता दें, कि जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने  जिले के सभी पेट्रोल पंप डीलरों को ऐसा करने के लिए आदेश दिया है| मंगलवार 14 मई को जिलाधिकारी ने एक बैठक रखी और उसमें  पेट्रोल पंप डीलरों से कहा ,कि वे एक जून से इस निर्णय का सख्ती से पालन करें|  

जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, “31 मई के बाद जनपद के किसी भी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहन कर आए दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा| इसी के साथ  बताया, कि सड़क हादसों में आए दिन हो रही मौतों के चलते जिला प्रशासन ने आम जनमानस की जान- माल की रक्षा के लिए यह कदम उठाया है |

इसके बाद जिलाधिकारी ने बताया कि, “मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 129 के तहत चालक तथा सवारी द्वारा किसी भी दो पहिया वाहन पर यात्रा करते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है | इस तरह हेलमेट न लगाना आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत भी एक अपराध है, जिसमें 6 माह तक की कैद हो सकती है| इसके साथ उन्होंने पेट्रोल पंप डीलरों को आदेश देते हुए कहा है, कि वे अपने पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं ताकि बिना हेलमेट पहने तेल डलवाने के लिए पहुंचने वाले लोगों को कैमरे में कैद किया जा सके|

इसे भी पढ़े: ड्राइविंग लाइसेंस अब आधार से जुड़ेगा – सरकार लाने जा रही कानून

Advertisement