बॉक्‍स ऑफिस पर ‘उरी’ ने मचा रखी है धूम, ‘मणिकर्णिका’ भी रेस में हुई शामिल

0
307

Advertisement

एक ऐसी फिल्म जिसने पूरी फ़िल्मी दुनिया के लेखको को अपनी और आकर्षित करते हुए एक बार सोंचने पर मजबूर कर दिया है, वह फिल्म है, ‘मणिकर्णिका’ जिसका 25.50 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है, और अनुमान लगाया जा रहा है, कि कुछ समय बाद यह फिल्‍म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर ले जायेगी ।

इस फ़िल्म ने 26 जनवरी को काफी कमाई की है, क्योंकि इस दिन छुट्टी होने से सिनेमाघरों में दर्शकों की जबरदस्‍त भीड़ रही और वहीं दूसरे दिन रविवार होने की वजह से लोग अपना समय बिताने और बेहतरीन फ़िल्म को देखने के लिए बड़ी तदाद में सिनेमा घरों में पहुंचे |

उधर उरी के बारे में बॉक्‍स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस शानदार प्रदर्शन देने वाली फिल्‍म ने अब तक 148 करोड़ की कमाई कर ली है, अनुमान के मुताबिक, अगर एक हफ्ते तक इस फिम का सिलसिला इसी तरह जारी रहा है तो यह फ़िल्म बहुत जल्द 200 करोड़ रूपये का आंकड़ा भी पार कर ले जायेगी |

बता दें कि इस फ़िल्म को कुल 50 करोड़ से कम की लागत में तैयार किया गया है। इस फ़िल्म का सबसे अधिक मुनाफा मुंबई में जारी है क्योंकि ‘उरी’ मुम्बई के सिनेमाघरों में लगातार छाई हुई है, और वहां के लोग इस फ़िल्म को सबसे अधिक देखना पसंद कर रहें है। वहां का अब तक का कलेक्‍शन लगभग 55 करोड़ पहुँच चुका है।

‘उरी’ ने शुरुवात के ही 4 दिनों में लगभग 45 करोड़ रुपए की कमाई को अपने नाम कर लिया था | बॉलिवुड ऐक्‍टर विक्‍की कौशल की फिल्‍म ‘उरी’ एक असली घटना पर आधारित होने के कारण लोगों को यह बहुत अधिक पसंद आई है | इस फ़िल्म को यंग डायरेक्टर आदित्य धर के निर्देशन में बनाया गया है |

वहीं फिल्‍म ‘मणिकर्णिका’ भी अब रेस में शामिल हुई है और फ़िल्म ने अपना शानदार प्रदर्शन दिया जिसके कारण फ़िल्म रिलीज के दूसरे ही दिन 17.75-18 करोड़ की कमाई और दो दिन मेंलगभग 25.50 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था |बता दें कि अभी तक लोगों के अन्दर इस फ़िल्म को देखने की चाहत बनी हुई है, क्योंकि इसमें ‘मणिकार्णिका’ का झांसी की रानी वाला रोल लोगों के दिलों और दिमाग में बसा हुआ है | 

Advertisement